Ind Vs Eng: फिटनेस बनी मज़ाक! KL राहुल फिट या अनफिट, क्यों हो रहा इतना बड़ा… – भारत संपर्क

0
Ind Vs Eng: फिटनेस बनी मज़ाक! KL राहुल फिट या अनफिट, क्यों हो रहा इतना बड़ा… – भारत संपर्क

केएल राहुल चौथे टेस्ट से भी हुए बाहर (Photo: PTI)
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया ने 2-1 से बढ़त बनाई हुई है. फिर एक लंबा ब्रेक है और अब 23 फरवरी से चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है. लेकिन इस पूरी सीरीज़ में शुरुआत से जो टीम इंडिया के साथ हो रहा है, वो मसला फिटनेस को लेकर है. कभी कोई अनफिट हो रहा है, तो कभी किसी को चोट लग रही है और पूरी सीरीज़ में ऐसा ही मसला केएल राहुल के साथ रहा है.
हैदराबाद में हुए पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल खेले थे, लेकिन दूसरे मैच के बाद से ही वो अनफिट थे. उन्हें बेंगलुरु स्थित एनसीए में भेजा गया था. क्यूंकि दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच एक लंबा गैप था, तब हर किसी को उम्मीद थी कि वो तब तक फिट हो जाएंगे. कप्तान रोहित शर्मा ने भी ऐसा ही बयान दिया था और उसके बाद बीसीसीआई का बयान आया कि केएल राहुल 90 फीसदी तक फिट हैं.
BCCI ने बताया था फिट फिर क्या हुआ?
लेकिन केएल राहुल तीसरे मैच में नहीं खेल पाए, अब जब रांची मैच की बारी थी तब भी ये लगा कि केएल राहुल की वापसी पक्की है. इस तरह की तैयारी भी हो रही थी, लेकिन फिर एक बार खेल हो गया और केएल राहुल चौथे मैच से भी बाहर हो गए. सवाल है कि अगर केएल राहुल मैच फिट नहीं थे, तो फिर बीसीसीआई किस उम्मीद से उन्हें 90 फीसदी फिट बता रहा था.
जिस तरह से चीज़ें आगे बढ़ी हैं, उससे तो ऐसा ही लगता है कि केएल राहुल शायद अब पूरी सीरीज़ में ना खेलें और सीधा आईपीएल 2024 में ही उनकी वापसी संभव हो पाए. क्योंकि अब टेस्ट सीरीज़ खत्म होने में सिर्फ 15 दिन का वक्त बचा है, जबकि आईपीएल भी सिर्फ एक महीने ही दूर है. हालांकि, अभी उम्मीद ज़िंदा है कि केएल राहुल पांचवें मैच में टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे.
टीम इंडिया ने वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया है. ऐसे में अब देखना होगा कि चौथे टेस्ट मैच में टीम इडिया की प्लेइंग-11 क्या रहती है. क्योंकि यहां पर ना बुमराह हैं और ना ही केएल राहुल, ऐसे में एक बॉलर का प्लेइंग-11 में लाया जा सकता है जो आकाशदीप सिंह हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …| TV की पहली ‘गोपी बहू’ जी रही हैं ऐसी जिंदगी, 39 की उम्र में भी बरकरार है चेहरे… – भारत संपर्क| Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…