होटल, लॉज, फेरी करने वाले, किराएदार और संदिग्ध व्यक्तियों की…- भारत संपर्क

0

होटल, लॉज, फेरी करने वाले, किराएदार और संदिग्ध व्यक्तियों की हुई जांच, किराएदारों के सत्यापन के लिए पुलिस चला रही अभियान, थाने में पार्षदों और ठेकेदारों की ली गई मीटिंग

कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी और थाना चौकी क्षेत्र अंतर्गत होटल, लॉज, फेरी करने वाले, किराएदार और संदिग्ध व्यक्तियों का जांच अभियान चलाया गया।
पुलिस टीम के द्वारा कहा गया कि होटल लॉज में रुकने वाले व्यक्तियों की सूची बनाकर थाने में विधिवत तरीके से दिया जाए और अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति होटल लॉज में रुके हो तो उसकी जानकारी भी तुरंत नजदीकी थाने में दिया जाए। पुलिस टीम के द्वारा शहर के चौक चौराहा एवं कॉलोनी के अंदर घूम कर फेरी करने वाले व्यक्तियों को चेक किया गया और उनसे जानकारी लिया गया कि उन्होंने थाने में जाकर मुसाफिरी दर्ज कराया है कि नहीं एवं उनका पहचान पत्र के आधार पर उनके नजदीकी थाना में संपर्क कर उनके बारे में जानकारी भी लिया गया।
मकानों में रहने वाले मकान मालिकों/ किराएदारों का सत्यापन किया गया और किराएदारों की सूची तैयार की गई। सत्यापन कार्य में लगे पुलिस के द्वारा किराएदारों के आईडी लेकर चेक किये और उनके काम काज की जानकारी लिया गया तथा उन्हें अवैधानिक गतिविधियों से दूर रहने की समझाइश दिये। पुलिस की टीम के द्वारा बताया गया कि मकान मालिक की व्यक्तिगत जवाबदारी है कि वह थाने में किराएदार की सूचना दें। उन्होंने मकान मालिकों को हिदायत दिए कि वे मकान किराये पर देने से पूर्व अनिवार्य रूप से किराएदार का पुलिस वेरिफिकेशन कराये अगर कोई मकान मालिक नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही हो सकती है। कोरबा पुलिस की अपील है कि सभी अपने किराएदार और नौकरों का संबंधित थाने में जाकर अनिवार्य रूप से वेरिफिकेशन अवश्य करावें।थाने में पुलिस टीम के द्वारा पार्षदों एवं ठेकेदारों की मीटिंग लिया गया जिसमें पार्षदों को बताया गया कि आपके क्षेत्र में मकान मालिक के घर पर किराएदार रखना पर उसका सत्यापन आवश्यक रूप से करवा ले एवं संदिग्ध लोग दिखे तो उसके बारे में पुलिस टीम को सूचित किया जाए। मीटिंग में ठेकेदारों को बताया गया कि आप अपने अंदर मजदूरों को कम पर रखने से पहले उनकी जांच पड़ताल कर ले अगर कोई संदिग्ध लग तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने कहा कि होटल, लॉज, फेरी करने वाले, किराएदार और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच कार्यवाही अभियान आगे भी जारी रहेगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महतारी वंदन योजना – नारी सशक्तिकरण की नयी मिसाल – भारत संपर्क न्यूज़ …| भारत-US संबंध बेहद खास’, अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद बोले जयशंकर – भारत संपर्क| रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता; चोरी के सोेने की बिस्किट, अंगूठी और चांदी बरामद,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शादी तय हुई तो एक्स बॉयफ्रेंड हुआ नाराज, रिश्ता तुड़वाने के लिए कर दी ऐसी श… – भारत संपर्क| तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, दागे 5 सवाल, बोले-‘मिस्टर इंडिया…