दुनिया की एआई कंपनियां सावधान, मुकेश अंबानी का आ रहा है…- भारत संपर्क

0
दुनिया की एआई कंपनियां सावधान, मुकेश अंबानी का आ रहा है…- भारत संपर्क
दुनिया की एआई कंपनियां सावधान, मुकेश अंबानी का आ रहा है 'हनुमान'

मुकेश अंबानी का एआई मॉडल हनुमान मार्च 2024 में लॉन्‍च होने की तैयारी में है. Image Credit source: PTI Photo

कौन कहता है कि भारत के लिए कुछ भी करना नामुमकिन है. भारत के शब्दकोश में नामुमकिन शब्द है ही नहीं. जब जून 2023 में ओपनएआई के फाउंडर सैम ऑलटमैन ने भारत का विजिट किया था जो उन्होंने भारत का मजाक बनाया था. उन्होंने कहा था कि भारत जैसा देश चैटजीपीटी जैसा एआई सॉफ्टवेयर बनाना नामुमकिन है. लेकिन जैसा कि हमने ऊपर ही कहा कि नानुमकिन शब्द भारत के लोगों की डिक्शनरी में है ही नहीं.

एशिया के सबसे अमीर काराेबारी और दुनिया के 10वें सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी ने ऑल्टमैन के बयान का तगडा जवाब दे दिया है. खास बात तो ये है कि दुनिया की तमाम एआई कंपनियां पूरी तरह से सावधान हो गई हैं. वास्तव में जल्द ही मुकेश अंबानी का एआई मॉडल ‘हनुमान’ अस्तित्व में आ रहा हैऋ रिलायंस इस मॉडल को मार्च के महीने में लॉन्च करने जा रही है. इसके लॉन्च होने के बाद चैटजीपीटी को जबरदस्त टक्कर मिलेगी.

मुकेश अंबानी ने कर दिखाया मुमकिन

मुकेश अंबानी ने चैटजीपीटी को ऐसा जवाब दिया है, जिसे ओपन एआई के फाउंडर ऑल्टमैन जिंदगीभर याद रखेंगे. मुकेश अंबानी ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस मॉडल को लॉन्च करने की पूरी प्लानिंग कर ली है. मार्च के महीने में मुकेश अंबानी का एआई मॉडल हनुमान लॉन्च हो जाएगा. देश के अपना अपना चैटबॉट BharatGPT के मार्च 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद हैऋ इसे हनुमान नाम दिया गया है. भारत जीपीटी चैटजीपीटी जैसा ही एआई चैटबॉट होगा. इस पर काम काफी दिनों से चल रहा था.

ये भी पढ़ें

8 यूनिवर्सिटीज के साथ मिलकर बनाया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने इस इनुमान को 8 एफिलिएट यूनिवर्सिटीज के साथ मिलकर बनाया है. जिसे ‘भारत GPT ग्रुप’ का नाम दिया गया है. रिलायंस के एआई मॉडल के कुछ अहम फीचर्स भी रिवील हुए हैं. हनुमान एआई मॉडल 11 लेंग्वेज में बात कर सकता है. यहां तक कि ये यूजर्स को कोड लिखने में भी हेल्प कर सकता है. हनुमान एआई मॉडल स्पेशली चार सेक्टर पर फोकस किए हुए हैं. जिसमें गवर्नेंस, हेल्थ केयर, एजुकेशन और फाइनेंशियल सर्विसेस को शामिल किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| माणिक विश्वकर्मा बने हिंदी सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य,…- भारत संपर्क