सीरिया की राजधानी दमिश्क के रिहायशी इलाके में इजराइल का हमला, दो लोगों की मौत |… – भारत संपर्क

0
सीरिया की राजधानी दमिश्क के रिहायशी इलाके में इजराइल का हमला, दो लोगों की मौत |… – भारत संपर्क
सीरिया की राजधानी दमिश्क के रिहायशी इलाके में इजराइल का हमला, दो लोगों की मौत

इजराइल और हमास के बीच जंग के बाद खाड़ी क्षेत्र में खासा तनाव बना हुआ है. (afp)

सीरिया की राजधानी दमिश्क के निकट एक रिहायशी क्षेत्र में बुधवार की सुबह इजराइल के हमलों में दो लोगों की मौत हो गई. हालांकि इजराइल की ओर से हमलों की पुष्टि नहीं की गई है. खबर के अनुसार पश्चिमी इलाके केफर सोसेह क्षेत्र पर कई मिसाइलें दागी गईं जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. खबर में हालांकि यह नहीं बताया गया कि मारे गए लोग कौन थे.

सरकार समर्थक एक एफएम रेडियो स्टेशन ने कहा कि हमला एक ईरानी स्कूल के निकट एक इमारत पर किया गया. सरकारी समाचार एजेंसी सना ने एक अज्ञात सैन्य अधिकारी के हवाले से अपनी खबर में कहा कि इजराइली मिसाइल को सीरिया के इजराइल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स की दिशा से दागा गया और एक इमारत पर हमला किया गया, जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.

इजराइल ने किया हमला

ब्रिटेन के एक निगरानी संगठन सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने बताया कि मारे गए दोनों लोग एक अपार्टमेंट के अंदर थे, लेकिन उन्होंने उनकी पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. इजराइल ने हाल के वर्षों में युद्धग्रस्त सीरिया के सरकार-नियंत्रित क्षेत्रों में कई हमले किए हैं.

ये भी पढ़ें

ईरानी जनरल सैयद रजी मौसवी की मौत

इजराइल, सीरिया में कार्रवाई को लेकर कहता रहा है कि वह लेबनान के हिजबुल्लाह जैसे आतंकवादी समूहों के ठिकानों को निशाना बनाता है. पिछले महीने, सीरियाई राजधानी के पश्चिमी इलाके माजेह पर एक इजराइली हमले में ईरानी अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक इमारत नष्ट हो गई थी और इस हमले में कम से कम पांच ईरानी मारे गये थे. दमिश्क के एक उपनगर में दिसंबर में एक इजराइली हवाई हमले में ईरानी जनरल सैयद रजी मौसवी की मौत हो गई थी. इजराइल ने पिछले वर्षों में सीरिया में फिलिस्तीनी और लेबनानी गुर्गों को भी निशाना बनाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

43 साल की अंगूरी भाभी का फैशन है कमाल, ग्लैमरस अंदाज जीत लेगा दिल| बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| 2 शहर-2 स्कूल और दो छात्रों की हत्या… आरोपी नाबालिगों का क्या होगा, क्या … – भारत संपर्क| खिड़की-दरवाजे का पुल… हॉस्टल में छात्रों ने बनाया, कहा- कमरे तक भरा पानी,…| श्रमिक पंजीयन के लिए 30 रूपए शुल्क निर्धारित, ज्यादा मांगने…- भारत संपर्क