शोक संदेशः भीमसेन मित्तल बालाजी डोर मालधक्का रोड के संचालक का…- भारत संपर्क

0
शोक संदेशः भीमसेन मित्तल बालाजी डोर मालधक्का रोड के संचालक का…- भारत संपर्क

रायगढ़ टॉप न्यूज 21 फरवरी। नगर की प्रतिष्ठित फर्म मनोज राइस मिल के संचालक मनोज अग्रवाल एवं मनीष मित्तल के पिताजी श्री भीमसेन मित्तल जी ( 73 वर्ष ) का आज रात्रि लगभग 8 बजे निधन हो गया। वे विगत कुछ समय से बीमार थे।वे श्री राजेंद्र मित्तल (अग्रसेन ऑफसेट) के छोटे भाई एवं दीपक मित्तल (गोलु) के ताऊजी थे। उनकी अंतिम यात्रा कल 22 फरवरी गुरुवार को सुबह 10 बजे सावित्री नगर स्थित निवास स्थान से निकलेगी। कयाघाट मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा।

ॐ शांति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रानी चटर्जी का डांस देख आम्रपाली ने कहा ‘आवतनी’, वीडियो देखकर फैंस भी बोले-आप तो… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 काउंसलिंग जल्द होगी शुरू, नीट दोबारा परीक्षा का फैसला डबल बेंच ने…| प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से श्रीनिवास वर्मा को मिली बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| किशोर कुमार की जयंती पर बिलासपुर में होगा सुरों का महामिलन,…- भारत संपर्क| बिलासपुर की सुप्रसिद्ध कथाकार तुलसी तिवारी की कृतियों का…- भारत संपर्क