सड़क हादसे में हुई कोल वाशरी कर्मी की मौत- भारत संपर्क

0

सड़क हादसे में हुई कोल वाशरी कर्मी की मौत

कोरबा।दर्री कन्वेयर बेल्ट के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को ठोकर मार दिया। घटना में बाइक चालक को गंभीर चोटें आईं। उसकी मौत हो गई। मृतक रोजी-मजदूरी कर घर लौट रहा था। इस बीच हादसे का शिकार हो गया। बताया जाता है कि शब्बीर खान 50 वर्ष बांधाखार स्थित मारूति कोल वाशरी में काम करता था। बालको नगर की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहता था। मंगलवार को शब्बीर ड्यूटी गया था। शाम को बाइक सीजी-12एएन-7994 से घर लौट रहा था। दर्री कन्वेयर बेल्ट के पास पहुंचा था कि विपरित दिशा से जा रही हाइवा ने सामने से बाइक को ठोकर मार दिया। शब्बीर सड़क पर गिर गया। उसके सिर में गंभी चोटें आई। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने शब्बीर को कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। परीक्षण कर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शब्बीर बांधाखार स्थित मारूति कोल वाशरी में फोरमेन का काम करता था। बताया जाता है कि शब्बीर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाला इकलौता था। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं। शब्बीर की मौत से परिवार में मातम पसरा है। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है। चालक फरार है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रानी चटर्जी का डांस देख आम्रपाली ने कहा ‘आवतनी’, वीडियो देखकर फैंस भी बोले-आप तो… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 काउंसलिंग जल्द होगी शुरू, नीट दोबारा परीक्षा का फैसला डबल बेंच ने…| प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से श्रीनिवास वर्मा को मिली बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| किशोर कुमार की जयंती पर बिलासपुर में होगा सुरों का महामिलन,…- भारत संपर्क| बिलासपुर की सुप्रसिद्ध कथाकार तुलसी तिवारी की कृतियों का…- भारत संपर्क