सरकार का एक फैसला और चीनी कंपनियों का हुआ बुरा हाल | sugar…- भारत संपर्क

0
सरकार का एक फैसला और चीनी कंपनियों का हुआ बुरा हाल | sugar…- भारत संपर्क
सरकार का एक फैसला और चीनी कंपनियों का हुआ बुरा हाल

शेयर मार्केट (फाइल)

सरकार ने बुधवार को किसानों को तोहफा देते हुए गन्ना एपआरपी को 25 रुपए बढाकर 340 रुपए प्रति क्विंटल करने का ऐलान किया. सरकार का यह फैसला शुगर कंपनियों को रास नहीं आई. गुरुवार के कारोबार में चीनी कंपनियों के शेयर तीन प्रतिशत तक गिर गए. आने वाले समय में इसका असर और देखने को मिल सकता है. आइए समझते हैं कि सरकार के उस फैसले का असर चीनी कंपनियों पर क्यों पड़ा है? ध्यान रहे यहां चीनी का मतलब शुगर बनाने वाली कंपनी से है.

संकट से जूझ रही ये कंपनी

बीएसई पर लिस्टेड राणा शुगर्स का शेयर 2.67 प्रतिशत गिरकर 25.50 रुपए पर आ गया है, मवाना शुगर्स का शेयर 2.73 प्रतिशत गिरकर 101.70 रुपए पर चला गया है, श्री रेणुका शुगर्स का शेयर 1.61 प्रतिशत गिरकर 48.80 रुपए पर आ गया है, केसीपी शुगर एंड इंडस्ट्रीज का शेयर 1.55 प्रतिशत गिरकर 41.20 रुपए पर और ईआईडी पैरी (इंडिया) का शेयर 0.98 प्रतिशत गिरकर 633.55 रुपए पर आ गया है. बता दें कि ये आंकड़ा 22 फरवरी 2 बजे तक का है.

क्या है सरकार का फैसला?

सरकार ने बुधवार को 2024-25 सीजन के लिए गन्ने का एफआरपी 25 रुपए बढ़ाकर 340 रुपए प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी. गन्ने का नया सीजन अक्टूबर से शुरू होता है. गन्ने की एफआरपी बढ़ाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में लिया गया. यह 25 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी मोदी सरकार द्वारा की गई सबसे अधिक बढ़ोतरी है. यह कदम आम चुनाव से पहले उठाया गया है. गन्ना मुख्य रूप से महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में उगाया जाता है. देश में 5 करोड़ से ज्यादा गन्ना किसान है.

ये भी पढ़ें

जहां तक रही बात की सरकार द्वारा कीमत बढ़ाने के ऐलान से चीनी कंपनियों का बुरा हाल क्यों हुआ है? तो इसका आसान सा जवाब है कि सरकार के इस फैसले से चीनी कंपनियों के ऊपर बजट बढ़ाने का दवाब होगा. क्योंकि पहले से अब प्रति क्विंटल इन कंपनियों को 25 रुपए अधिक खर्च करने पड़ेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …| TV की पहली ‘गोपी बहू’ जी रही हैं ऐसी जिंदगी, 39 की उम्र में भी बरकरार है चेहरे… – भारत संपर्क| Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…