Jamia में यूजी, पीजी एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 30 मार्च रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट…


दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. Image Credit source: freepik
जामिया मिलिया इस्लामिया, विश्वविद्यालय (JMI) ने यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. दाखिला लेने वाले इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 मार्च 2024 है. एडमिशन प्रवेश परीक्षा के जरिए होगा. इस संबंध में विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
परीक्षा का आयोजन यूनिवर्सिटी की ओर से 25 अप्रैल 2024 को किया जाएगा. विश्वविद्यालय ने यूजी और पीजी कार्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की घोषणा करते हुए कहा कि सेशन 2024-25 के लिए पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम अलग से सूचित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें – कितने शिफ्ट में होगी CUET UG परीक्षा, कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन?
विश्वविद्यालय ने कहा कि एक ही प्रोग्रोम में दाखिले के लिए कैंडिडेट को एक बार ही रजिस्ट्रेशन करना होगा. कई बार जमा किया फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे. कैंडिडेट आवेदन करने से पहले जेएमआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें. अधिकांश यूजी और पीजी प्रोग्राम के लिए विश्वविद्यालय सीयूईटी, जेईई और अन्य राष्ट्रीय स्तर के परीक्षा स्कोर पर विचार करेगा.
विश्वविद्यालय ने कहा कि जिन पाठ्यक्रमों में जेईई, एनएटीए, सीयूईटी द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी, उनके लिए ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म संबंधित एजेंसियों द्वारा परिणाम घोषित होने के दस दिन बाद उपलब्ध कराए जाएंगे.
एग्जाम में सफल कैंडिडेट का होगा इंटरव्यू
जेएमआई के विभिन्न फैकल्टी और केंद्रों द्वारा प्रस्तावित सभी यूजी और पीजी कार्यक्रमों में पात्र उम्मीदवारों का प्रवेश बीटेक, बीआर्क, बीडीएस और कुछ अन्य पाठ्यक्रमों को छोड़कर जेएमआई द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर निर्धारित योग्यता के माध्यम से किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
क्या है एग्जाम पैटर्न?
प्रवेश परीक्षा के वर्णनात्मक सेक्शन में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू और एडमिशन के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा. विश्वविद्यालय के सभी कार्यक्रमों में वस्तुनिष्ठ प्रकार या बहुविकल्पीय प्रश्नों में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 नंबर काटे जाएंगे. वहीं वस्तुनिष्ठ प्रकार या बहुविकल्पीय प्रश्नों में 15 प्रतिशत से कम नंबर पाने वाले कैंडिडेट को भी शाॅर्टलिस्ट नहीं किया जाएगा.
ऐसे करें अप्लाई
- JMI की आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए एडमिशन सेशन में जाएं.
- यहां यूजी और पीजी कोर्स के लिए आवेदन करें.
बता दें कि बीटेक में जेईई मेन 2024 में उम्मीदवारों की अंतिम रैंक के आधार पर योग्यता के अनुसार प्रवेश की पेशकश की जाएगी. वहीं बीडीएस में दाखिला नीट 2024 में प्राप्त नंबरों के आधार पर दिया जाएगा.