नई सरकार बनने से पहले पाकिस्तान में ‘सोशल संकट’, जनता बाल नोचने को मजबूर | social… – भारत संपर्क

0
नई सरकार बनने से पहले पाकिस्तान में ‘सोशल संकट’, जनता बाल नोचने को मजबूर | social… – भारत संपर्क
नई सरकार बनने से पहले पाकिस्तान में 'सोशल संकट', जनता बाल नोचने को मजबूर

इमरान खान और नवाज शरीफ. (फाइल फोटो)

पाकिस्तान में ‘सोशल संकट’ से हाहाकार मचा हुआ है. पड़ोसी मुल्क में पिछले चार दिनों से इंटरनेट ठप है और आज इसका पांचवां दिन है. सोशल मीडिया के ठप होने से वहां की जनता हाय तौबा मचा रही है. बता दें कि पाकिस्तान में अभी तक नई सरकार का गठन नहीं हुआ है. 8 फरवरी को हुए आम चुनाव के दिन भी मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं.

उसके बाद से ही स्थिति खराब चल रही है. पाकिस्तान के कई जिलों में लोग सोशल मीडिया को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. इससे वहां की जनता में रोष है. संघीय सरकार का कहना है कि सुरक्षा खतरों के कारण इंटरनेट को रोक लगाई गई है.

आप इंटरनेट कब बहाल करेंगे- चीफ जस्टिस

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में इंटरनेट बंद को लेकर सिंध हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने अधिकारियों को फटकार लगाई है. चीफ जस्टिस अकील अहमद अब्बासी ने देश में रुक-रुक कर इंटरनेट चलने और सोशल मीडिया में व्यवधान को लेकर नाराजगी जताई. सिंध हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने अधिकारियों से पूछा, ‘आप इंटरनेट कब बहाल करेंगे?’

ये भी पढ़ें

एक याचिका पर सुनवाई के दौरान सिंध हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने कहा कि अगर आप इंटरनेट सेवाएं निलंबित करना चाहते हैं तो सबसे पहले चुनाव न कराएं. बता दें कि पाकिस्तान में इंटरनेट पर रोक और सोशल मीडिया सेवाओं के निलंबन को लेकर अधिकार कार्यकर्ता एडवोकेट जिब्रान नासिर ने याचिका दायर की थी.

चीफ जस्टिस ने PTA को लगाई फटकार

सुनवाई के दौरान संघीय सरकार के वकील ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के कारण इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं. इसके जवाब में चीफ जस्टिस अब्बासी ने कहा कि क्या सिंध सरकार ने आपसे इंटरनेट बंद करने के लिए कहा था? चीफ जस्टिस ने पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (PTA) के वकील को कड़ी फटकार लगाई और पूछा कि आप आप इंटरनेट कब बहाल करेंगे?’

पाकिस्तान में नई सरकार बनने को लेकर गठजोड़

बता दें कि पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव हुआ थी. दो-तीन दिनों तक वोटों की गिनती होती रही है लेकिन अब चुनाव हुए करीब 12 दिन हो गए मगर अभी तक पड़ोसी मुल्क में नई सरकार का गठन नहीं हुआ है. इसके लिए गठजोड़ जारी है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने सरकार बनाने के लिए बिलावल भुट्टो की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के साथ गठबंधन किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ujjain Mahakal: महाकाल के शिवलिंग से गिरा भांग का मुखौटा, क्या आने वाली है … – भारत संपर्क| रायगढ़ में आधी रात नियमों को ताक पर रखकर शहर में दौड़ रहे भारी वाहनें, करोड़ों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क