पढ़ाई लिखाई छोड़ दिनभर चलाती थी फोन, पिता ने डांटा तो बेटी ने जहर खाकर दे द… – भारत संपर्क

0
पढ़ाई लिखाई छोड़ दिनभर चलाती थी फोन, पिता ने डांटा तो बेटी ने जहर खाकर दे द… – भारत संपर्क

लड़की ने जहर खाकर दी जान
अगर आप के घर मे बच्चों को मोबाईल की लत है तो आप सावधान हो जाइये कही आपकी डांट आपको भारी न पड़ जाएं. आजकल के बच्चों को मोबाइल की लत इस कदर लगी रही कि वह खाने से लेकर सोने तक मोबाईल का इस्तेमाल करने से बाज नहीं आ रहे हैं. मानों उनकी पूरी दुनिया ही मोबाइल तक सिमट कर रह गई हो. नौजवान बच्चों का ये हाल है कि वो अपने बड़े-बुजुर्ग से बात करने के दौरान भी फोन चलाने में व्यस्त रहते हैं. इसे लेकर कई बार उनके परिजन काफी चिंतित हो जाते हैं और रोक-टोक करने लगते हैं. परिजनों की यही रोक-टोक बच्चों को नागवार लगती है.
लेकिन ऐसा ही मामला जबलपुर के बरगी से सामने आया है जहां सुभाष नगर में रहने वाली BA फर्स्ट ईयर की छात्रा को माता पिता के द्वारा दिन भर मोबाइल चलाने के लिए मना करना इतना नागवार गुजरा की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा की मौत के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कार्यवाही करके शव को परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.
अस्पताल में तोड़ा दम
उप पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 फरवरी को मेडिकल अस्पताल में एक छात्रा की ईलाज के दौरान मौत हो गई थी. मेडिकल अस्पताल से मिली जानकारी के आधार पर जांच शुरू की तो पता चला कि बरगी के सुभाष नगर में संजना रजक, जो बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है उसके एग्जाम चल रहे थे.
मोबाइल न चलाने के लिए कई बार पिता ने टोका
इसी बात को लेकर पिता शिव कुमार रजक ने बेटी को मोबाइल न चलाने के लिए कई बार टोका. लेकिन बेटी सुबह से लेकर शाम तक मोबाइल में ही व्यस्त रही. शाम को जब पिता घर लौटे तो उन्होंने देखा कि संजना मोबाइल में फिर व्यस्त थी. तभी मां ने आकर बताया कि संजना दिन भर से मोबाइल ही व्यस्त है. इसी बात को लेकर जब पिता ने डांटा तो बेटी को माता-पिता की यह बात अच्छी नहीं लगी.
दूसरे दिन सुबह जब संजना को उल्टियां होने लगी तो परिजन घबरा गए और उसे मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां संजना ने बताया कि उसने चूहा मार दवा खाई है. करीब 12 घंटे तक चले इलाज के बाद लड़की ने दम तौड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क| WhatsApp पर आ रहे नीले गोले को कैसे हटाएं? ऐसे हटेगा चुटकियों में – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘करण-अर्जुन 2’ में कौन ले सकता है शाहरुख-सलमान की जगह? डायरेक्टर ने बताए ये दो… – भारत संपर्क