फिलीपींस में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरा ट्रक, 15 लोगों की मौत | accident in… – भारत संपर्क

0
फिलीपींस में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरा ट्रक, 15 लोगों की मौत | accident in… – भारत संपर्क

मध्य फिलीपींस में बुधवार को एक ट्रक के गहरी खाई में गिर जाने से 15 लोगों की मौत हो गई. माबिनाय नगर पालिका के एक बचाव अधिकारी माइकल कैबुग्नासन ने एएफपी को बताया कि वाहन लोगों को नेग्रोस द्वीप पर एक पशुधन बाजार की ओर ले जा रहा था.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने कहा कि ट्रक सड़क के मोड़ पर ड्राइवर नियंत्रण से बाहर हो गया और गहरी खाई में गिर गया. उन्होंने कहा, मबिनाय के पास पहाड़ी इलाके में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. वहीं ट्रक में सवार 17 लोगों में से केवल एक यात्री और चालक ही जीवित बचे.

नियमों का उल्लंघन

कैबुग्नासन ने कहा, ड्राइवर को सड़क से कम से कम 50 मीटर (164 फीट) नीचे खड्ड के नीचे मलबे में मोटर तेल में भीगा हुआ पाया गया. फिलीपींस में घातक सड़क दुर्घटनाएं आम हैं, जहां ड्राइवर अक्सर नियमों का उल्लंघन करते हैं और वाहनों का रख-रखाव अक्सर ख़राब होता है या उनमें क्षमता से अधिक सामान लादा जाता है.

ये भी पढ़ें

चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खोया

फिलीपींस के नेग्रोस ओरिएंटल प्रांत में बुधवार को एक ट्रक के चट्टान से गिर जाने से लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा दोपहर करीब 1.30 बजे हुआ. स्थानीय समयानुसार जब ट्रक के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया.सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में दुर्घटनास्थल के आसपास शव बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं.पुलिस और बचावकर्मी पीड़ितों की मदद करने और घटना का कारण निर्धारित करने के लिए मौके पर मौजूद हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क