*जीवन झरना विकास संस्था ने ज्ञान का दीपक जलाना है,बाल विवाह मिटाना है का…- भारत संपर्क

0
*जीवन झरना विकास संस्था ने ज्ञान का दीपक जलाना है,बाल विवाह मिटाना है का…- भारत संपर्क

 

बागबहार -: मंगलवार को जीवन झरना विकास संस्था कांसाबेल के द्वारा ग्राम पंचायत बागबहार के परहाटोली में बाल विवाह रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम में बाल एवं किशोरी समिति के सदस्य एवं मितानिन रत्नी पैंकरा,वार्ड पंच शशिकला तथा गांव कि महिलाएं, संस्था के ब्लॉक कोर्डिनेट प्रतिमा शर्मा, दीपिका प्रजा उपस्थित रहे, जिसमें बाल एवं किशोरी समिति के सदस्यों द्वारा बाल विवाह से संबंधित नारा लगाते हुए ज्ञान का दीपक जलाना है,बाल विवाह मिटाना है” बनाया गया तथा सभी मिलकर दीवाल लेखन कर जन जागरूकता किया गया,तत्पश्चात सभी की उपस्थिति में बच्चों द्वारा बाल विवाह रोकथाम सम्बन्धित रैली निकाली गई,रैली के बाद बच्चों को बाल विवाह क्या है बाल विवाह के दुष्परिणाम व कानूनी प्रक्रिया क्या है इस बारे में जानकारी दी गई,तथा बाल विवाह रोकथाम पर उपस्थित लोगों को गाना गा कर सुनाया गया। उपस्थित लोगो सहित बच्चों ने यह निर्णय लिया कि हम अपने गांव में या स्वयं के साथ बाल विवाह नहीं होने देंगे अगर हुआ तो गांव के सरपंच,मितानिन दीदी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल शिक्षक, पुलिस, जीवन झरना संस्था एवं चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर फोन के माध्यम से बाल विवाह को रोकेंगे। अंत में उपस्थित ग्रामीणों ने बाल विवाह कराने या करने वाले के खिलाफ जेल की हवा खाने को तैयार रहे का संदेश देते हुए का नारा लगाया गया,तद्पश्चात कार्यक्रम को समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025 काउंसलिंग जल्द होगी शुरू, नीट दोबारा परीक्षा का फैसला डबल बेंच ने…| प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से श्रीनिवास वर्मा को मिली बड़ी राहत – भारत संपर्क न्यूज़ …| किशोर कुमार की जयंती पर बिलासपुर में होगा सुरों का महामिलन,…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री साय, मुख्यमंत्री ने खाद की उपलब्धता को लेकर…- भारत संपर्क| अमेरिका का एक B-2 बॉम्बर हुआ लापता! इस रिपोर्ट ने बढ़ाई चिंता, ईरान का हाथ या कोई और… – भारत संपर्क