जिस युवा ने कनाडा से मुसलमानों को भगाने के लिए हदें पार की, उसका अब हुआ बुरा अंजाम |… – भारत संपर्क

0
जिस युवा ने कनाडा से मुसलमानों को भगाने के लिए हदें पार की, उसका अब हुआ बुरा अंजाम |… – भारत संपर्क
जिस युवा ने कनाडा से मुसलमानों को भगाने के लिए हदें पार की, उसका अब हुआ बुरा अंजाम

मामले के न्यायाधीश रेनी पोमेरेन्स से इस हत्या कांड को अतंकवादी हरकत बताया है.

मुस्लिम परिवार के 4 लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा हत्या करने वाले शख्स को कनाडा की एक अदालत ने सजा सुनाई है. 23 साल के नथानिएल वेल्टमैन ने इस्लामोफोबिया और मुस्लिम विरोधी विचारधारा का शिकार होकर जून 2021 में एक मुस्लिम परिवार पर ट्रक चढ़ा दी थी. इस घटना ने पूरे कनाडा को झकझोर दिया था और कनाडा में रहने वाले अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर सरकार पर कई सवाल खडे़ किए थे. नथानिएल वेल्टमैन को सजा दिलाने को लेकर पूरे कनाडा में प्रोटेस्ट भी देखने मिले थे. अब लंदन की कोर्ट ने चार लोगों की हत्या करने और हत्या के प्रयास के एक मामले में वेल्टमैन दोषी ठहराया गया था. कोर्ट ने वेल्टमैन को उम्र कैद की सजा सुनाई है. वेल्टमैन को अब आगे की जिंदगी जेल की सलाखों के पीछे गुजारनी होगी.

वेल्टमैन ने अतंकवादी हरकत की – न्यायाधीश

केस की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश रेनी पोमेरेन्स ने कहा “ये हमला अतंकवादी हरकत है.” पहली इस शब्द का इस्तेमाल किसी श्वेत राष्ट्रवादी (White Supremacist) हिंसा के लिए हुआ है. ओंटारियो सुपीरियर कोर्ट ऑफ जस्टिस के न्यायाधीश ने सजा सुनाते हुए कहा, “मुझे लगता है कि अपराधी की ये हरकत आतंकवादियों जैसी है.” पोमेरेन्स ने कहा कि वेल्टमैन चरमपंथी दक्षिणपंथी विचारधारा को इंटरनेट पर बहुत देखता था जिससे वे हत्या और नफरत फैलाने के लिए प्रेरित हुआ. वे मुसलमानों को कनाडा से भगाना चाहता था, न्यायाधीश ने पुलिस के बयान का हवाला देते हुए कहा वेल्टमैन ने सोशल मीडिया पर बताया था कि दुनिया को पता चले कि उसने क्या किया है, क्यों मुस्लिम परिवार की हत्या की. जिससे ये पता चलता है कि ये पहले से प्लान हत्या थी.

ये भी पढ़ें

पीड़ित परिवार से मांगी थी माफी

पिछले महीने दोषी ठहराए जाने के बाद वेल्टमैन ने अपने गुनाह की पीड़ित परिवार से माफी मांगी थी जिसकों परिवार ने खारिज कर दिया था. 23 साल के वेल्टमैन को 2021 में मुस्लिम परिवार के चार मर्डर का दोषी करार दिया गया है, जिसमें 46 साल के सलमान अफजाल उनकी पत्नी मदीहा 44, उनकी 15 साल की बेटी युम्ना और उनकी दादी 74 शामिल है. इसके अलावा दंपत्ति के 9 साल के बेटा इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया था. 2021 की ये घटना 2017 में एक शख्स के क्यूबेक सिटी मस्जिद में घुस कर 6 लोगों को गोली मारने के बाद से कनाडाई मुसलमानों के खिलाफ सबसे बड़ी घटना थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…| 23 सितंबर तक पाकिस्तान के एयरस्पेस से नहीं उड़ सकेंगे भारतीय विमान, बढ़ाई पाबंदी – भारत संपर्क| Sanjay Dutt Disaster Film: बजट का आधा भी नहीं कमा सकी संजय दत्त की ये फिल्म, 6… – भारत संपर्क| गौतम गंभीर समेत 3 लोगों के बारे में शिकायत… भारत-इंग्लैंड सीरीज में ऐसा क… – भारत संपर्क