एक्सटेंशन बोर्ड को ऐसे करते हैं यूज तो समझ लीजिए बहुत जल्द आग की लपटों से घिरे… – भारत संपर्क

0
एक्सटेंशन बोर्ड को ऐसे करते हैं यूज तो समझ लीजिए बहुत जल्द आग की लपटों से घिरे… – भारत संपर्क
एक्सटेंशन बोर्ड को ऐसे करते हैं यूज तो समझ लीजिए बहुत जल्द आग की लपटों से घिरे होंगे आप!

एक्सटेंशन बोर्ड में एक से अधिक उपकरणों को प्लगइन न करेंImage Credit source: Freepik

एक्सटेंशन बोर्ड का यूज सभी घरों में होता है. इसका यूज आमतौर पर ऐसी जगह पर किया जाता है, जहां स्विच-बोर्ड नहीं होते हैं. इन जगहों पर पंखा, कूलर और टीवी जैसे इलेक्ट्रिक गैजेट्स चलाने के लिए एक्सटेंशन बोर्ड का यूज किया जाता है. बाजार में सभी प्राइस रेंज और क्वालिटी के हिसाब से बहुत सारे एक्सटेंशन बोर्ड के ऑप्शन मौजूद हैं.

एक्सटेंशन बोर्ड में 15 मीटर या 10 मीटर की तार भी दिया जाता है, जिसका एक सिरा एक्सटेंशन बोर्ड से जुड़ा होता है और दूसरे हिस्से में प्लग लगा हुआ होता है, जिसके जरिए आप घर में मौजूद बोर्ड से इलेक्ट्रिसिटी की सप्लाई लेते हैं, लेकिन इस सबके बीच में लोग अक्सर कुछ गलतियां करते हैं, जिससे एक्सटेंशन बोर्ड में आग लग जाती है और आप पलभर में आग की लपटों से घिरे हुए होते हैं.

एक्सटेंशन बोर्ड यूज करने में सबसे बड़ी गलती

ये भी पढ़ें

एक्सटेंशन बोर्ड यूज करने में यूजर्स सबसे बड़ी गलती ये करते हैं कि वो जरूरत के मुताबिक ही वायर को एक्सटेंशन बोर्ड में से बाहर निकालते हैं. अगर आप भी कुछ इसी तरीके से एक्सटेंशन बोर्ड यूज कर रहे हैं, तो आप गलती कर रहे हैं. अगर वायर अंदर से कटा हुआ होगा तो शॉर्ट सर्किट होने का खतरा रहता है. साथ ही गर्मियों में लोड़ बढ़ने से वायर गर्म होकर आपस में चिपक कर बस्ट भी हो सकते हैं.

एक्सटेंशन बोर्ड खरीदते समय रखें ये ध्यान

एक्सटेंशन बोर्ड खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. जिसमें सबसे बड़ी बात ये है कि जब भी एक्सटेंशन बोर्ड खरीदें तो ब्रांडेड और विश्वसनीय कंपनी का ही खरीदें. साथ ही इसके जरिए यूज होने वाले गैजेट्स का लोड ध्यान में रखकर उतनी ही पावर वाला एक्सटेंशन बोर्ड खरीदना चाहिए.

एक्सटेंशन बोर्ड से लग सकती है घर में आग

अगर आप खराब क्वालिटी का एक्सटेंशन बोर्ड इस्तेमाल करते हैं और इसे यूज करने में लापरवाही बरतते हैं तो शॉर्ट सर्किट की वजह से पूरे घर में आग लग सकती है. साथ ही आपको करंट भी लग सकता है. इसलिए जब भी एक्सटेंशन बोर्ड का इस्तेमाल किया जाए तो पूरी सावधानी बरतनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्दी हो या गर्मी, महिलाएं हर मौसम में पहन सकती हैं ये 7 तरह की जैकेट, ऐसे करें…| ‘हमारा रिश्ता…’ अरशद नदीम से दोस्ती पर बोले नीरज चोपड़ा, भारत-पाकिस्तान ट… – भारत संपर्क| HPBOSE 10th Results 2025 LIVE: हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें सबसे…| JNU के बाद कानपुर विश्वविद्यालय ने भी दिया तुर्की को झटका, CSJMU ने रद्द कि… – भारत संपर्क| बदल रहा है बिहार, खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में राज्य के खिलाड़ियों ने…