नर्सिंग कॉलेज के प्रोफेसर ने छात्रा को पास करने की एवज में…- भारत संपर्क

0
नर्सिंग कॉलेज के प्रोफेसर ने छात्रा को पास करने की एवज में…- भारत संपर्क

शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाले कामुक प्रोफेसर की करतूत ने सबको हैरान कर दिया है। इस प्रोफेसर ने अपनी ही छात्राओं को पास करने के एवज में हम बिस्तर होने का ऑफर दिया था। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है ।

नेचर सिटी सकरी में मौजूद छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग कॉलेज में मेंटल साइकोलॉजी और नर्सिंग पढ़ाने वाला गतौरी कोनी निवासी रवि कुमार गढ़ेवाल पर इसी कॉलेज की छात्रा ने गंभीर आरोप लगाया है। पता चला कि अपनी ओछी मानसिकता का परिचय देते हुए इस घटिया प्रोफेसर ने अपनी ही छात्राओं को व्हाट्सएप पर मैसेज करते हुए लिखा था कि परीक्षा में पास होने के लिए एक विषय का ₹25000 लगता है। उसने यह ऑफर दिया था कि वह यह पैसे दे सकता है अगर छात्र उसके साथ हम बिस्तर होने को तैयार हो तो। छात्र को 20 फरवरी को यह व्हाट्सएप मैसेज मिला । जब उसने अपनी सहेली से इस संबंध में बात की जो कॉलेज की पूर्व छात्र है तो उसने बताया कि उसे भी इस तरह का अश्लील मैसेज इसी रवि कुमार गढ़ेवाल द्वारा किया गया था। जिसके बाद छात्रा ने सकरी थाने में मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने धारा 354 क 509, 509 बी के तहत अपना अपराध पंजी बद्ध करते हुए इस कलंकित प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया है।

भारत में गुरुकुल की परंपरा रही है, जहां गुरु, माता-पिता के समान हो माने जाते हैं। शिष्य उनके लिए संतान की तरह है, लेकिन वर्तमान व्यवस्था की यही कमी है कि ऐसे लोग भी प्रोफेसर जैसे प्रतिष्ठित पदों पर पहुंच जाते हैं जो इसके योग होते ही नहीं । इसी वजह से इस तरह की घटनाएं सामने आती है। फिलहाल पुलिस ने रवि गढ़ेवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुल 63 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का किया…- भारत संपर्क| जूता चुराई की रस्म बनी बवाल की वजह – दूल्हा बोला “नहीं चाहिए…- भारत संपर्क| अश्विन का यू-ट्यब चैनल अब नहीं कवर करेगा CSK के मैच, IPL 2025 के बीच इस फैस… – भारत संपर्क| KING: जिस अंदाज में Deepika Padukone ने पिछली 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़,… – भारत संपर्क| क्या किसी वस्तु को छूने पर आपको भी होता है करंट लगने का…- भारत संपर्क