मानिकपुर में बिछी पाइप लाइन, दूर होगी समस्या- भारत संपर्क

0

मानिकपुर में बिछी पाइप लाइन, दूर होगी समस्या

कोरबा। मानिकपुर क्षेत्र में जल्द ही पानी की समस्या दूर होगी। इसके लिए स्थाई समाधान किया जा रहा है। एसईसीएल कोरबा पूर्व के मानिकपुर कालोनी में पेयजल की विकराल समस्या को देखते हुए नगर पालिक निगम से जल की आपूर्ति कराने की मांग की गई थी। संयुक्त सलाहकार सदस्यों ने इस मामलो को प्रबंधन के सामने उठाया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि पंपहाउस स्थित फिल्टर प्लांट से जल की आपूर्ति मानिकपुर कालोनी को दी जाती है। पाईप लाईन कई स्थाानों पर फट गए है। जिसके चलते कालोनी में पेयजल की आपूर्ति नही हो पाती है। पाईप लाईन को कई बार बदला भी गया है। इसके बाद भी समस्या यथावथ बनी हुई है। गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। संयुक्त सलाहकार सदस्यों की मांग पर प्रबंधन ने नगर पालिक से जल आपूर्ति कराने की स्वीकृति प्रदान कर दी थी। इसके बाद टेडर बुलाकर मानिकपुर कालोनी में पाईपलाईन बिछाने का काम किया जा रहा था। यह काम पूर्ण हो चुका है अब पाईप लाईन को टंकी से छोडऩे की जरूरत है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुंबई से सिर्फ 100 किमी दूर ये पहाड़ी जगह है जन्नत, यहां एक दिन की यात्रा ऐसे…| डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …| TV की पहली ‘गोपी बहू’ जी रही हैं ऐसी जिंदगी, 39 की उम्र में भी बरकरार है चेहरे… – भारत संपर्क| Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क