Raigrah News: वाहन की टक्कर से हिरण घायल…पुलिसकर्मी और फारेस्ट…- भारत संपर्क

0
Raigrah News: वाहन की टक्कर से हिरण घायल…पुलिसकर्मी और फारेस्ट…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 23 फरवरी 2024। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को वाहन की टक्कर से हिरण घायल। ग्रामीणों ने जब हिरणों को सड़क किनारे घायल देखा तो पूंजीपथरा पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर पूंजीपथरा पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

गुरुवार की रात करीब 08.00 बजे थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को बंजारी मंदिर के आगे घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर एक घायल हिरण के पड़े होने की सूचना मिली ।

थाना प्रभारी क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे अपने स्टाफ को मौके पर भेजे । मौके पर थाना पूंजीपथरा स्टाफ और वनकर्मी पहुंचे, जहां सड़क पार करते किसी वाहन से टकराने से हिरण घायल होकर तड़प रहा था । मौके पर ग्रामीणों की मदद से हिरण का प्राथमिक उपचार कराया गया जिसके बाद वनकर्मी ने हिरण को अपने कब्जे में लेकर उसका बेहतर उपचार कराया गया और हिरण को वापस वन में छोड़ा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Big breaking jashpur:- सरपंच की बेटी का घर से कुछ ही दुरी पर इस हाल में…- भारत संपर्क| रेप के आरोपी से सीखी बॉलिंग, अब IPL 2025 में कहर बरपा रहा दिल्ली कैपिटल्स क… – भारत संपर्क| भारत की वजह से ChatGPT को हुआ फायदा, Ghibli ने बनाया रिकॉर्ड – भारत संपर्क| बिलासपुर भाजपा कार्यालय में मनाया गया पार्टी स्थापना दिवस- भारत संपर्क| TV9 एजुकेशन एक्सपो 2025: डटकर करें परीक्षा का सामना, CET को लेकर छात्रों को मिले…