Raigrah News: वाहन की टक्कर से हिरण घायल…पुलिसकर्मी और फारेस्ट…- भारत संपर्क

0
Raigrah News: वाहन की टक्कर से हिरण घायल…पुलिसकर्मी और फारेस्ट…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 23 फरवरी 2024। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को वाहन की टक्कर से हिरण घायल। ग्रामीणों ने जब हिरणों को सड़क किनारे घायल देखा तो पूंजीपथरा पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर पूंजीपथरा पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

गुरुवार की रात करीब 08.00 बजे थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को बंजारी मंदिर के आगे घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर एक घायल हिरण के पड़े होने की सूचना मिली ।

थाना प्रभारी क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे अपने स्टाफ को मौके पर भेजे । मौके पर थाना पूंजीपथरा स्टाफ और वनकर्मी पहुंचे, जहां सड़क पार करते किसी वाहन से टकराने से हिरण घायल होकर तड़प रहा था । मौके पर ग्रामीणों की मदद से हिरण का प्राथमिक उपचार कराया गया जिसके बाद वनकर्मी ने हिरण को अपने कब्जे में लेकर उसका बेहतर उपचार कराया गया और हिरण को वापस वन में छोड़ा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क| *नहीं चलेगी ‘पेशी पर पेशी’: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स और संभाग…- भारत संपर्क| निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क,…- भारत संपर्क| इंदौर का बहरूपिया चोर… हर बार चोरी से पहले बदला रूप-रंग, फिर लूट लेता घर;… – भारत संपर्क| Sunil Grover Gulzar Mimicry: इधर सुनील ग्रोवर ने की गुलजार की मिमिक्री, उधर फैंस… – भारत संपर्क