मुझे ईसाई होने पर गर्व है…चुनाव से पहले ट्रंप का जागा धर्म प्रेम | donald trump… – भारत संपर्क

0
मुझे ईसाई होने पर गर्व है…चुनाव से पहले ट्रंप का जागा धर्म प्रेम | donald trump… – भारत संपर्क
मुझे ईसाई होने पर गर्व है...चुनाव से पहले ट्रंप का जागा धर्म प्रेम

‘मुझे ईसाई होने पर बहुत गर्व है’: ट्रंम्प

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का धर्म प्रेम सामने आया है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी चुनावी सभा में मीडिया से बात करते हुए लेफ्ट पर आरोप लगाया कि ये बस ईसाई धर्म को बदनाम कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा, वे हमारे धर्म को शर्मिंदा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मुझे ईसाई होने पर बहुत गर्व है. डोनाल्ड ट्रंप का गुरुवार को उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने वादा किया कि अगर वे दोबारा राष्ट्रपति बने तो अपना दूसरा कार्यकाल का इस्तेमाल ईसाई धर्म के मूल्यों की रक्षा करने के लिए करेंगे.

नैशविले में ट्रंप ने नेशनल क्रिश्चियन मीडिया कन्वेंशन में लेफ्ट पार्टियों पर आरोप लगाया कि वामपंथी ईसाई धर्म को खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा, “याद रखों पूरे इतिहास में हर कम्युनिस्ट शासन ने चर्चों को खत्म करने की कोशिश की है, ठीक वैसे ही जैसे हर फासीवादी शासन ने उन्हें अपने साथ मिलाने और काबू करने की कोशिश की है. आज अमेरिका में वामपंथी दोनों काम करने की कोशिश कर रहे हैं.”

वामपंधी सोशल जस्टिस की आड़ में पहुंचा रहे नुकसान

ट्रंप ने कहा ने कहा, “वामपंथ ईसाई धर्म के क्रॉस को तोड़ना चाहतें हैं वे अपना हर गलत काम सोशल जस्टिस के झंडे तले ढक देते हैं, लेकिन मैं कसम खाता हूं ट्रंप के प्रशासन में कोई भी ईसा मसीह के क्रोस को नहीं छूएगा.” इसके अलावा आयोजन करने वालों ने सभा में आए लोगों को कैप बांटे जिसपर लिखा था ‘मेक अमेरिका प्रेयर अगेन’. आपको बता दें 2016 के चुनाव में ट्रम्प का चुनावी नारा था ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’, नए नारे से पता चलता है कि इस चुनाव में ट्रम्प ईसाई धर्म के रक्षक को तौर पर खुदको पेश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

ट्रंप ने सभा में मौजूद भीड़ से बार बार अपने अबोर्शन के समर्थन का जिक्र किया और अपने कार्यकाल के दौरान अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के तीन न्यायाधीशों की नियुक्ति का श्रेय भी लिया. इन जजों ने अबेर्शन पर 1973 के ऐतिहासिक फैसले रो बनाम वेड को पलटने की तरफदारी की थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव इसी साल नवंबर में होने हैं. अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि राष्ट्रपति के लिए आखिरी मुकाबला ट्रम्प और बाइडेन में होगा या किसी और के बीच लेकिन दोनों नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. अगर राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प और बाइडेन आमने सामने रहे तो दोनों नेता दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के लिए चुनाव लड़ेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*ग्रामीणों की मांग पर सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, सीएम कैंप कार्यालय बगिया…- भारत संपर्क| एक भारत श्रेष्ठ भारत में शामिल हुए बच्चे- भारत संपर्क| दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, युवक की मौत – मुआवजे की मांग…- भारत संपर्क| अहाता दुकानों पर नगर निगम का सर्जिकल स्ट्राइक,गंदगी करने और…- भारत संपर्क| जूटमिल पुलिस ने बिहार से लापता नाबालिग को बरामद किया, आरोपी गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …