नासमझी में ट्रेन में सवार होकर घर से भाग रही स्कूल की दो…- भारत संपर्क

0
नासमझी में ट्रेन में सवार होकर घर से भाग रही स्कूल की दो…- भारत संपर्क

सरकंडा थाना क्षेत्र में एक ही स्कूल में पढ़ने वाली तीन नाबालिक बच्चिया स्कूल बंक कर गायब हो गई। पता चला कि यह सभी रेलवे स्टेशन गई हुई थी, इसी दौरान एक बालिका के परिजन का फोन आया तो डरकर तीन में से दो बालिकाएं एक चलती ट्रेन में दौड़ कर चढ़ गई। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पता चला कि जिस ट्रेन में यह दोनों बच्ची है बैठी थी, वह कोरबा की ओर जा रही है। इसी बीच दोनों बच्चिया जांजगीर पहुंची और वहां से पूरी की ओर जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस में सवार हो गई । हालांकि इस दौरान दोनों बालिकाओं की अपने परिजनों से अलग-अलग नंबरों से बात हो रही थी।

इन्ही नंबरों को ट्रेस कर साइबर सेल ने जल्द ही उनका लोकेशन ढूंढ निकाला। इसके बाद परिजनों के साथ पुलिस की टीम उड़ीसा पहुंची। उत्कल एक्सप्रेस के रनिंग स्टेटस के आधार पर आरपीएफ पोस्ट कटक से तालमेल बिठाते हुए दोनों बालिकाओं को कटक रेलवे स्टेशन पर जनरल बोगी से रिकवर किया गया। दोनों ही बच्चियों को सकुशल चाइल्ड केयर सेंटर में भेज दिया गया। बाद में उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क| *नहीं चलेगी ‘पेशी पर पेशी’: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स और संभाग…- भारत संपर्क| निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क,…- भारत संपर्क| इंदौर का बहरूपिया चोर… हर बार चोरी से पहले बदला रूप-रंग, फिर लूट लेता घर;… – भारत संपर्क| Sunil Grover Gulzar Mimicry: इधर सुनील ग्रोवर ने की गुलजार की मिमिक्री, उधर फैंस… – भारत संपर्क