*breaking jashpur:- आधा दर्जन हाथियों ने चार गांव में मचाया जमकर उत्पात, एक…- भारत संपर्क

0
*breaking jashpur:- आधा दर्जन हाथियों ने चार गांव में मचाया जमकर उत्पात, एक…- भारत संपर्क

 

कांसाबेल। बीती रात को जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र के चार गांव में आधा दर्जन हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया।हाथियों ने 13 घरों को नुकसान पहुंचाया,वहीं बाड़ी में लगे केले ,गन्ना,गोभी के फसलों को रौंद कर घर में रखे अनाज को भी चट कर गया है।फिलहाल क्षति हुए मकान एवं फसलों का आंकलन करने में वन विभाग की टीम जुटी हुई है।मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम को पत्थलगांव वन परिक्षेत्र से कांसाबेल वन परिक्षेत्र में पहुंचे 6 हाथियों का दल ने मुख्यालय के समीप मधुबन जंगल में डेरा जमाए हुए थे।गुरुवार की रात को अचानक हाथियों का दल चिड़ौरा गांव में आ धमका,जहां गांव में हाथियों की चिंगाढ़ने की आवाज सुनकर लोगों में अफरा तफरी मच गई,लोग घरों से निकल भागने लगे और किसी तरह अपनी जान बचाई ,हाथियों के दल ने यहां 4 घरों को तोड़ा,इसके बाद हाथियों का दल पास के गांव कुसुमताल में 3 घरों को तोड़ते हुए महादेवमुड़ा पहुंचा,जहां मकान को निशाना बनाते हुए फसलों को भी रौदा,यहां 3 घरों को तोड़ते हुए लमडांड जा पहुंचे , वहां 3 घरों को निशाना बनाते हुए घर में रखे अनाज को चट कर दिया।वन विभाग की टीम लगातार हाथियों पर नजर बनाई हुई है,और लोगों को जंगल की ओर न जाने की नसीहत भी दी जा रही है।रेंजर प्रभावती चौहान ने बताया कि नुकसान हुए घरों का क्षति पूर्ति के लिए आंकलन किया जा रहा है,वर्तमान में हाथी का दल अलग अलग क्षेत्र में विचरण कर रहा है,एक हाथी पत्थलगांव वन परिक्षेत्र की ओर निकल गया है,साजापानी जंगल में एक हाथी, गातीमहुआ डांडपानी जंगल में 4 हाथी अभी डेरा जमाए हुए हैं।हाथियों के निगरानी के लिए विभाग द्वारा दल गठित की गई है,और सतत रूप से लोगों को हाथी से सावधान रहने के लिए अपील की जा रही है।

*हाथियों के दल ने मसत राम का आशियाना को उजाड़ा,रिटायर्ड फौजी के घर लिया आश्रय*

6 दलों के हाथियों ने इन दिनों जंगल से सटे इलाकों में जमकर उत्पात मचा रहे हैं।बीती रात को हाथियों के दल ने 4 गांव में 13 घरों को तोड़ा ,साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है।हाथियों के दल ने कुसुमताल निवासी मसत राम के घर को पूरी तरह से उजाड़ कर बेघर कर दिया ,मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच कर इस परिवार को गांव के ही रिटायर्ड फौजी मनमसी खाखा के घर में रहने के लिए आश्रय दिलाया।गांव में हाथियों के कहर से लोग रात को रतजगा करने को मजबूर है।वहीं वन विभाग की टीम हाथियों पर नजर बनाई हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सरकारी कर्मचारियों को शेयर व म्युचुअल फंड में निवेश की रहेगी…- भारत संपर्क| जिसका इलाज नहीं, उसे ठीक करने का Elon Musk की इस चिप का दावा – भारत संपर्क| फिल्मी दुनिया के 7 ‘जीजा-साली’ की जोड़ियां, दो एक्टर्स ने बड़े पर्दे पर किया… – भारत संपर्क| सोनम रघुवंशी का ये सबूत उलझा रहा राजा हत्याकांड की मिस्ट्री, जेठ ने पुलिस को दिखाईं…| दर-दर की खाई ठोकरें, कारपेंटर की बेटी को स्मृति मंधाना से मिली डेब्यू कैप, … – भारत संपर्क