भू-विस्थापितों के चार आवेदकों को संविदा आधार पर रोजगार दिए…- भारत संपर्क

0

भू-विस्थापितों के चार आवेदकों को संविदा आधार पर रोजगार दिए जाने बनी सहमति

कोरबा। एनटीपीसी अंतर्गत स्थाई रोजगार हेतु भू-विस्थापितों की मांगो को लेकर कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग की अध्यक्षता में, एसडीएम, तहसीलदार सहित एनटीपीसी के अधिकारियों को शामिल करते हुए जांच समिति का गठन किया गया था। वही समिति द्वारा भूविस्थापितों के रोजगार संबंधी मांगों पर परीक्षण किया गया। कुल आठ भूविस्थापितों में से चार भू-विस्थापित परिवार के आवेदक पात्र पाए गए हैं, जिन्हें रोजगार की उपलब्धता और पात्रता के अनुसार संविदा आधार पर रोजगार दिए जाने पर एनटीपीसी द्वारा सहमति प्रदान की गई है। इस संबंध में 26 फरवरी 2024 को अपर कलेक्टर की अध्यक्षता और एनटीपीसी अधिकारियों एवं भूविस्थापितों के बीच त्रि-पक्षीय वार्ता भी रखी गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दर-दर की खाई ठोकरें, कारपेंटर की बेटी को स्मृति मंधाना से मिली डेब्यू कैप, … – भारत संपर्क| महतारी वंदन योजना – नारी सशक्तिकरण की नयी मिसाल – भारत संपर्क न्यूज़ …| भारत-US संबंध बेहद खास’, अमेरिकी विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद बोले जयशंकर – भारत संपर्क| रायगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता; चोरी के सोेने की बिस्किट, अंगूठी और चांदी बरामद,… – भारत संपर्क न्यूज़ …| शादी तय हुई तो एक्स बॉयफ्रेंड हुआ नाराज, रिश्ता तुड़वाने के लिए कर दी ऐसी श… – भारत संपर्क