90 साल बाद दानवीर पंडित देवकीनंदन दीक्षित की समाधि स्थल को…- भारत संपर्क

0
90 साल बाद दानवीर पंडित देवकीनंदन दीक्षित की समाधि स्थल को…- भारत संपर्क

बिलासपुर. पूर्व विधायक शैलेश पांडे की विधायक निधि से 5 लाख की लागत से दानवीर पंडित देवकीनंदन दीक्षित की समाधि स्थल का जीर्णोद्धार किया गया. दानवीर पंडित देवकीनंदन दीक्षित की समाधि स्थल के जीर्णोद्धार का लोकार्पण पूर्व विधायक शैलेश पांडे के द्वारा किया गया. अब दानवीर की समाधि स्थल को नई पहचान मिली है। इस अवसर पर दानवीर पंडित देवकीनंदन दीक्षित की समाधि पर पूर्व विधायक शैलेश पांडे तथा ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध जनों ने पुष्प अर्पित किया तथा हर दिन उनकी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने का निर्णय लिया . आज के कार्यक्रम में कान्य कुब्ज ब्राह्मण समाज तथा समग्र ब्राह्मण समाज के अरविंद दीक्षित रामप्रसाद शुक्ला मनोज शुक्ला शिव मिश्रा अनिल तिवारी के अलावा काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध जन मौजूद थे.

पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने दानवीर पंडित देवकीनंदन दीक्षित के द्वारा शहर विकास में किए गए योगदान को याद करते हुए कहा कि 1936 में पंडित देवकीनंदन दीक्षित ने ब्राह्मण समाज के लिए ही नहीं वरन बिलासपुर के लिए उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति की वसीयत लिख दी और पंडित देवकीनंदन दीक्षित मुक्तिधाम की जमीन, पंडित देवकीनंदन कन्या शाला , पंडित देवकीनंदन ओषालय, एवं सीपत के का री छापर में 65 एकड़ जमीन बिलासपुर नगर पालिका को दान कर दिया. एक मानव भावना के साथ ही दान की महिमा का पुराणों में भी उल्लेख है यह एक पुनीत कार्य है.. पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने यह भी कहा कि आज 90 साल बाद पंडित देवकीनंदन दीक्षित की समाधि स्थल का जीर्णोद्धार करने का अवसर उन्हें मिला.. पंडित देवकीनंदन दीक्षित हमारे समाज के गौरव हैं. आज ब्राह्मण समाज पंडित देवकीनंदन दीक्षित के काम को आगे बढ़ाने के लिए समाज में एक जुटता का परिचय दे रहा है. दानवीर को याद करते हुए पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि पंडित देवकीनंदन दीक्षित की समाधि स्थल की पहचान बनाने के लिए ब्राह्मण समाज के सहयोग से यह पुनीत कार्य करने का उन्हें अवसर मिला है. अब पंडित देवकीनंदन दीक्षित मुक्ति धाम के मुख्य द्वार में दानवीर की प्रतिमा लगाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि उनके विधायक कार्यकाल में ब्राह्मण समाज के अलावा जमीन भी मिली है उन्होंने कहा किया उन्होंने अभी कहा कि उन्होंने अपने विधायक कार्यकाल में ब्राह्मण समाज के भवन के साथ ही दूसरे समाज के लोगों के लिए भी भवन निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराई है. साथ शहर वासियों से अपील करते हुए पूर्व विधायक ने कहा है कि पंडित देवकीनंदन दीक्षित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार में शामिल पंडित देवकीनंदन दीक्षित की समाधि पर दो फूल जरुर चढ़ाएं ताकि दानवीर को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि पंडित देवकीनंदन दीक्षित के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे पंडित रामगोपाल तिवारी,शिव दुलारे मिश्र, श्रीधर मिश्रा, गंगा प्रसाद वाजपेई,राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, मथुरा प्रसाद दुबे,रामेश्वर शर्मा, रोहिणी कुमार बाजपेई और मुरलीधर मिश्र,पंडित मुन्नालाल शुक्ला जैसे अनेक महान विभूतियों ने इस शहर के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. और समाज के लिए बहुत कुछ किया इस शहर के विकास के लिए भी यह सभी जाने जाते हैं.. आज पंडित देवकीनंदन दीक्षित की समाधि स्थल में समाज के लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दानवीर के योगदान को याद किया इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अरविंद दीक्षित, सचिव मनोज शुक्ला, शिवा मिश्रा, अनिल तिवारी,बीके पांडे,अखिलेश बाजपेई ज्योतिंद्र उपाध्याय, देव पुजारी, देवी प्रसाद शुक्ला, दिनेश त्रिपाठी, कृष्ण मोहन पांडे,महेश शुक्ला,संदीप बाजपेई,अशोक त्रिवेदी, योगेश तिवारी, धीरज बाजपेई, रत्नेश दुबे,राजीव अवस्थी,अरुण शुक्ला,रामा बघेल के अलावा समग्र ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता काफी संख्या में मौजूद थे. और दानवीर पंडित देवकीनंदन दीक्षित की समाधि स्थल पर शहर विकास में उनके योगदान को याद किया.

दो फूल चढ़ाने की अपील

पूर्व पार्षद अखिलेश वाजपेई ने दानवीर की समाधि स्थल में प्रत्येक दिन पुष्प अर्पित करने तथा दीपक प्रज्वलित करने के लिए व्यवस्था बनाई है. पंडित देवकीनंदन दीक्षित मुक्ति धाम में काम करने वाले कर्मचारियों को इसके लिए समाज के द्वारा सहयोग राशि दी जाएगी. साथ ही समाज के लोगों ने अपील करते हुए कहा है कि शहर के जो भी नागरिक यहां अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुक्तिधाम आते हैं दानवीर पंडित देवकीनंदन दीक्षित की समाधि पर दो फूल चढ़ा कर जरूर जाएं. अनिल तिवारी ने कहा है कि राज्य सरकार के द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले पुरस्कारों में पंडित देवकीनंदन दीक्षित के नाम से भी पुरस्कार दिया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, चालक जिंदा जला, पसान…- भारत संपर्क| मिर्जापुर सीरीज देख लड़कों ने कर दी बोलेरो मालिक की हत्या, एक का नाम कालीन … – भारत संपर्क| खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: खिलाड़ियों की हर सुविधा के लिए अधिकारियों को…| हाईकोर्ट ने जताई सख्ती, ट्रस्ट की भूमिका पर उठाए सवाल — भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जगदलपुर के गांव से किया मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान का शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …