LIVE मैच में सो रहा था लड़का, रवि शास्त्री ने कुछ ऐसा कहा कि वायरल हो गया |… – भारत संपर्क

0
LIVE मैच में सो रहा था लड़का, रवि शास्त्री ने कुछ ऐसा कहा कि वायरल हो गया |… – भारत संपर्क

मैच के दौरान सो रहा था लड़का (Viral Photo)
भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट मैच में शुक्रवार को कई मज़ेदार मोमेंट देखने को मिले. एक लंबे वक्त के बाद इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट फॉर्म में लौटे और उन्होंने इस सीरीज़ का पहला शतक जड़ा. इसके अलावा भारत की ओर से आकाशदीप ने भी शानदार डेब्यू किया. मैच के पहले दिन एक मज़ेदार वाकया भी हुआ, जब कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने एक लड़के के मज़े ले लिए.
दरअसल, मैच के दौरान जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब आखिरी सेशन में बाउंड्री के पास एक बॉल बॉय आराम कर रहा था. इसी दौरान उसे स्क्रीन पर भी दिखाया गया, जैसे ही शख्स ने उबासी लेना शुरू किया तब रवि शास्त्री ने उसके मज़े भी लिए. स्क्रीन पर आते ही रवि शास्त्री ने कहा कि उठ जाओ लड़के, पानी पिओ और इस मज़ेदार टेस्ट मैच को देखो.

pic.twitter.com/9QYANAYdt9
— Bhole Chature (@memekidiwani) February 23, 2024

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया और लोग इस पर मज़ेदार मीम भी बनाने लगे. रवि शास्त्री की इस मज़ेदार कमेंट्री के लोग फैन्स हो गए.
क्या है टेस्ट मैच का हाल?
अगर इस मैच की बात करें तो इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट के नाबाद शतक से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को सात विकेट पर 302 रन बना लिए. रूट 226 गेंद में नौ चौकों की मदद से 106 रन बनाकर खेल रहे हैं, उनके साथ ओली रॉबिनसन ने 31 रन बना लिये हैं. भारत के लिये डेब्यू करने वाले आकाश दीप ने तीन और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए.
टेस्ट मैच के दूसरे दिन अब टीम इंडिया की नज़र इंग्लैंड को जल्द से जल्द ऑलआउट करने पर रहेगी. इंग्लैंड वैसे भी 300 पार चला गया है, ऐसे में भारतीय टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाना आसान नहीं होगा क्यूंकि रांची की पिच भी काफी खेल कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IIT Kanpur Research For Ganga: आईआईटी कानपुर का कमाल, जासूसी सैटेलाइट फोटो की…| श्रेयस अय्यर एशिया कप से बाहर, तो अब कहां खेलेंगे? – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ की जनजातियों पर शोध और अनुसंधान की राह खुली,गुरू…- भारत संपर्क| गणेश चतुर्थी पर “देवों के देव… महादेव” फेम सोनारिका भदौरिया की तरह पहनें सूट…| गाजीपुर: गाना सुनते ही स्टीयरिंग छोड़ ताली बजाने लगा ड्राइवर, घर में घुसा द… – भारत संपर्क