रेलवे अंतर विभागीय खेल महाकुंभ के चौथे दिन भी हुए फुटबॉल के…- भारत संपर्क

0
रेलवे अंतर विभागीय खेल महाकुंभ के चौथे दिन भी हुए फुटबॉल के…- भारत संपर्क

रेलवे के नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर के तत्वाधान में आयोजित अंतर विभागीय खेल महाकुम्भ 2024 का भव्य आयोजन नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर में हो रहा है। इस महाकुम्भ में फुटबॉल, शतरंज, वालीबॉल, बास्केटबॉल, कैरम और टेबल टेनिस खेलों का पुरूष और महिला दोनों वर्गों में आयोजन हो रहा है।
आज खेल महाकुम्भ के चौथे दिन फुटबॉल का प्रथम मैच इलेक्ट्रिक लोको शेड विभाग और वाणिज्य विभाग के मध्य खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। यह मैच 3-0 के स्कोर से समाप्त हुआ एवं वाणिज्य विभाग को 3 अंक प्राप्त हुआ।
इस मैच में वाणिज्य विभाग के शैलेश समुअल ने 14 वे मिनट में एवं संतोष साहू ने 27 वे एवं 31मिनट में गोल किया। मध्यांतर तक स्कोर 3-0 रहा। अंत तक यही स्कोर था।। इस मैच के मेन आफ द मैच वाणिज्य विभाग की टीम के संतोष साहू  को दिया गया।

आज का दूसरा मैच सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग और कार्मिक विभाग के मध्य खेला गया। इस मैच को सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग ने 2-1 से जीत लिया । इस मैच का पहला गोल 17 वे मिनट में दीपक राजा गुरुंग के द्वारा किया गया। मध्यांतर तक स्कोर 1-0 रहा। दूसरे हाफ में सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग के रवि शंकर के द्वारा 38 वे मिनट में एवं कार्मिक विभाग के शुभम के द्वारा 46 वे मिनट में अपनी-अपनी टीम के लिए गोल किया गया।सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग को 3 अंक प्राप्त हुआ। सभी शानदार मैदानी गोल किये गये। इस मैच का मेन आफ द मैच श्री रवि शंकर को दिया गया। टीम का बहुत अच्छा तालमेल होने से टीम को पूरा फायदा और सफलता प्राप्त हुआ।
इन मैचों के मुख्य अतिथि वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी श्री वाई सत्या राव जी, श्री संजय मसीह जी थे।
अतिथि का स्वागत कार्यकारणी सदस्यों द्वारा किया गया।

इन रोमांचक मैचों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
इस मैच के निर्णायक श्री सानंद कुमार वस्त्रकार, श्री चंदन बेहरा, श्री अभिषेक मुखर्जी, एन दिनेश कुमार और श्रीमती पी सुमन रहे हैं।
कल चौथे दिन दिनाँक 24/02/2024 शनिवार को फुटबॉल का प्रथम मैच प्राधन मुख्य अभियंता एवं इलेक्ट्रिकल विभाग के मध्य दोपहर 13:30 से खेला जायेगा। तथा दूसरा मैच परिचालन विभाग तथा यांत्रिकी विभाग के मध्य 15:30 बजे खेला जायेगा।

कल से इस खेल महाकुम्भ 2024 का शतरंज 03:00 बजे से एवं कैरम का 05:00 बजे से प्रतियोगिता प्रारंभ हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 अप्रैल का इतिहास: 6 बैंकों का राष्ट्रीयकरण, GATT समझौते पर साइन… जानें और…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के महाअधिवेशन में हुए शामिल – भारत संपर्क न्यूज़ …| एक हाथ से छक्का, 11 गेंद में मैच को पलटा, धोनी ने ऐसे दिलाई CSK को जीत – भारत संपर्क| टैनिंग से हाथ-पैर और चेहरा होने लगा है काला, इन 5 पैक से निखरेगी स्किन| मां-बेटे के रिश्ते को गलत नजर… निशा रावल का फूटा गुस्सा, बेटे पर उंगली उठाने… – भारत संपर्क