Raigarh News: नाले के पास नग्न अवस्था मे अज्ञात युवक की मिली…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: नाले के पास नग्न अवस्था मे अज्ञात युवक की मिली…- भारत संपर्क

रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है घरघोड़ा बाईपास रोड भेन्ड्रा नाला पुलिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शत विक्षत हालत में शव मिला है, सूचना पर थाना प्रभारी शरद चन्द्रा एवं उनके टीम तत्काल मौके पर पहुँच कर शव पंचनामा भरकर शव शिनाख्ती सहित आगे की कार्रवाई में जुट कर  मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बाईपास रोड भेन्ड्रा नाला पुलिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शत विक्षत हालत में शव मिला है, थाना प्रभारी शरद चन्द्रा ने घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल मौके पर स्वयं थाना प्रभारी शरद चन्द्रा एवं उनके स्टाफ पहुंचे। नग्न अवस्था मे मिले शव के मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बताये अनुसार मृतक की उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष बताई जा रही है जो बिना कपड़े की अवस्था मे मिला है। शरीर मे कीड़े लगने के अनुमान से शव 3 दिन पहले के होने की आशंका जताई जा रही है। शव की हालत को देखते हुए थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस हत्या की आशंका मानते हुए जाँच में जुटी है। कल शव के पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क| 3,999 रुपये वाले ईयरबड्स, क्या boAt और JBL को दे सकते हैं टक्कर? – भारत संपर्क| घर पर ऐसे बनाकर स्टोर करें रूहफ्जा सिरप, पूरे समर सीजन करें एंजॉय