Raigarh News: श्मशान घाट का फेंसिंग से करें घेराव…कमिश्नर…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: श्मशान घाट का फेंसिंग से करें घेराव…कमिश्नर…- भारत संपर्क

रायगढ़। शुक्रवार की सुबह निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने वार्ड क्रमांक 27 पंजरी प्लांट क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था को अच्छी तरह रखने, सड़कों पर पड़े मालवा को उठाने और पंजरी प्लांट श्मशान घाट का फेंसिंग से घेराव करने के निर्देश दिए।

सुबह करीब 7:30 से निरीक्षण शुरू हुआ। इस दौरान क्षेत्र के पार्षद श्री राकेश तालुकदार उपस्थित थे पार्षद से वार्ड की जानकारी लेने के बाद कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने मोटरसाइकिल से क्षेत्र का निरीक्षण किया। सबसे पहले श्मशान घाट को देखा गया। श्मशान घाट से केलो नदी की तरफ सड़क निकालने और समग्र क्षेत्र को फेंसिंग से गिरने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। इसके बाद उपभोक्ता फोरम होते हुए मिनी स्टेडियम के सामने नाली निर्माण को देखा गया। उप अभियंता श्री दिलीप उरांव द्वारा नाली निर्माण में रवासियों द्वारा विवाद करने की बात कही गई। इस पर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कार्य को विधिवत करने रह वासियों से सहयोग करने की अपील करने की बात पार्षद श्री तालुकदार से कही। इसके बाद चंद्र नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।चंद्रनगर में संपत्ति कर जमा करने संबंधित वहां के निवासियों से चर्चा की गई। क्षेत्र में नवनिर्माण दुकान भी था जिस पर भवन अनुज्ञा आदि की जांच करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह चंद्र नगर के बड़े नाला को देखा गया और रोटेशन में नाले की सफाई करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जल विभाग, राजस्व विभाग, उप अभियंता सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परिवार में इमरजेंसी, सीरीज बीच में ही छोड़कर लौटा हेड कोच, टीम को लगा बड़ा … – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय से रजक समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य भेंट, राज्य स्तरीय युवा सम्मेलन में… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन चमकते सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा, अब कभी… – भारत संपर्क| 152 काल्पनिक मकानों के कल्पनाकार आखिर कब होंगे बेनकाब, सूची…- भारत संपर्क| जंग लड़ने के लिए बावले हो रहे ईरानी, हथियार से ज्यादा इन 3 ऐप से डरते हैं खामेनेई के… – भारत संपर्क