मां को सौंपा गया नवेलनी का शव, अंतिम संस्कार को रखा गया ‘सीक्रेट’ | Alexei Navalny… – भारत संपर्क

0
मां को सौंपा गया नवेलनी का शव, अंतिम संस्कार को रखा गया ‘सीक्रेट’ | Alexei Navalny… – भारत संपर्क
मां को सौंपा गया नवेलनी का शव, अंतिम संस्कार को रखा गया 'सीक्रेट'

एलेक्सी नवेलनी का शव उनकी मां को सौंपा गयाImage Credit source: @KyivIndependent

मौत के करीब एक हफ्ते के बाद रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी का शव उनकी मां को सौंप दिया गया है. नवलनी के एंटी करप्शन फाउंडेशन के डायरेक्टर इवान जदानोव ने अपने टेलीग्राम अकाउंट पर इसकी घोषणा की. इसके साथ ही इवान ने उन सभी लोगों का आभार जताया, जिन्होंने नवेलनी के शव को उनकी मां को सौंपे जाने की मांग की थी.

रूस की जेल में बंद नवेलनी की 16 फरवरी को मौत हो गई थी. मौत क्यों और कैसे हुई इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. नवेलनी पुतिन के मुखर विरोध थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवेलनी के अंतिम संस्कार को सीक्रेट रखा गया है. नवेलनी का अंतिम संस्कार कब और कहां होगा, इसके बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है. कहा जा रहा है कि उनके अंतिम संस्कार को गुप्त रखा गया है.

ये भी पढ़ें

अंतिम संस्कार के लिए रखी गई शर्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवेलनी की मां को अपने बेटे का अंतिम संस्कार गुप्त तरीके से करने के लिए कहा गया है. नवेलनी की पत्नी ने यूलिया ने पुतिन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके धर्म का मजाक उड़ाया गया है. इससे पहले यूलिया ने अपने पति की मौत का जिम्मेदार रूसी राष्ट्रपति पुतिन को ठहराया था. यूलिया ने कहा कि पुतिन ने हमसे हमारी सबसे प्यारी चीज छीन ली.

अपने बेटे का शव नहीं मिलने को लेकर नवेलनी की मां काफी व्याकुल थीं. वह लगातार जेल के आसपास भटक रही थीं और अपने बेटे के शव को रिलीज करने की मांग कर रही थी. वहीं, नवेलनी की पत्नी यूलिया ने पुतिन पर शव को बंधक बनाने का आरोप लगाया था.

पुतिन ने मेरी सबसे प्यारी चीज छीन ली

नवेलनी की मौत के बाद उनकी पत्नी यूलिया ने कहा कि पुतिन ने मुझसे मेरी सबसे प्यारी चीज छीन ली. उसने मेरे बच्चों के पिता को मार डाला. यूलिया ने आगे कहा कि पुतिन ने सिर्फ नवेलनी को ही नहीं मारा बल्कि हमारी उम्मीदों, हमारी आजादी और हमारे भविष्य को भी मारना चाहता है. यूलिया ने लोगों से एकजूट होकर संघर्ष जारी रखने की अपील की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ की लग जाएगी वाट! – भारत संपर्क| PCB ने लिया बड़ा फैसला, 13 नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट – भारत संपर्क| DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…| रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क| *नहीं चलेगी ‘पेशी पर पेशी’: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स और संभाग…- भारत संपर्क