पाकिस्तान का अपनों से उठा भरोसा, वर्ल्ड कप के लिए अब करेगा ये काम | pakista… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान का अपनों से उठा भरोसा, वर्ल्ड कप के लिए अब करेगा ये काम | pakista… – भारत संपर्क

पाकिस्तान क्रिकेट टीम लेने वाली है बड़ा फैसला (फोटो: PTI)
टी-20 वर्ल्ड कप अब कुछ ही समय दूर है और सभी टीमें इसकी तैयारी में लग गई हैं. भारत में तो वर्ल्ड कप से पहले इंडियन प्रीमियर लीग होनी है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम अलग ही तैयारी कर रही है. पीसीबी अब अपनी टीम के लिए नए कोच की तलाश कर रहा है, वो भी देशी नहीं बल्कि अब विदेशी कोच की तलाश चल रही है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नवनियुक्त अध्यक्ष मोहसिन नकवी अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले राष्ट्रीय टीम के लिए विदेशी कोच और सहयोगी स्टाफ रखने पर विचार कर रहे हैं.
पीसीबी के सूत्रों ने कहा कि बोर्ड के नए अध्यक्ष मोहसिन नकवी पाकिस्तान के कोचिंग स्टाफ के लिए उपलब्ध विकल्पों पर विचार कर रहे हैं तथा वह विदेशी कोच और सहयोगी स्टाफ रखने के इच्छुक हैं.
उन्होंने कहा कि नकवी पहले ही चयन समिति के अध्यक्ष वहाब रियाज को उपलब्ध विकल्पों से बातचीत करने के लिए कह चुके हैं क्योंकि वह जानते हैं कि वनडे विश्व कप में असफलता के बाद जिस तरह से मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न और एंड्रयू पुटिक को बाहर किया गया उसे देखते हुए विदेशी कोच पाकिस्तान की टीम से जुड़ने से कतरा सकते हैं.
अनुभवी प्रशासक नकवी को इस महीने की शुरुआत में तीन साल के कार्यकाल के लिए पीसीबी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. पाकिस्तान ने हाल ही में मोहम्मद हफीज़ को डायरेक्टर पद से हटाया था. वनडे वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान ने हफीज़ को जिम्मेदारी दी थी, लेकिन दो महीने में ही उन्हें पद से हटा दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JEE Advanced क्यों है दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा? कितने नंबर पर होते हैं…| सावंतपुर जंगल में मिला बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव, बाघ के…- भारत संपर्क| हैट्रिक के साथ झटके पूरे 10 विकेट, क्रिकेट इतिहास में दूसरा कोई गेंदबाज नही… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री ने तिरंगा यात्रा के अवसर पर शहीदों के परिजनों को शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया – भारत संपर्क न्यूज़ …| *नगर में सुशासन तिहार का आयोजन,विधायक गोमती साय ने कहा,लोगों के समस्याओं का…- भारत संपर्क