केंद्रीय ट्रेड यूनियन ने मनाया काला दिवस, किसान आंदोलन के…- भारत संपर्क

0

केंद्रीय ट्रेड यूनियन ने मनाया काला दिवस, किसान आंदोलन के समर्थन में किया प्रदर्शन

कोरबा। केंद्रीय ट्रेड यूनियन के मंच ने केंद्रीय स्तर पर बैठक करके किसानों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन के समर्थन करने का निर्णय लिया था। साथ ही उनके द्वारा उठाये गये मांगों पर केंद्रीय सरकार के रूख पर एतराज जताते हुए केंद्रीय श्रम संगठनों ने देश के सभी शहरों मे 23फरवरी को काला दिवस आयोजन करने का आह्वान किया था। इस क्रम मे एटक श्रम संगठन ने कोरबा मानिकपुर चौकी के पास मुख्य मार्ग पर विरोध प्रदर्शन कर आवागमन को काफी देर तक रोक कर विरोध दर्ज किया।
इस संबंध मे एटक के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष दीपेश मिश्रा ने कहा कि आज का विरोध प्रदर्शन सिर्फ सांकेतिक था। हम केंद्र सरकार को यह कहना चाहते है कि देश भर के किसान संगठन ने जिन मसलों को केन्द्र सरकार के समक्ष रखा है उनके मांगों पर सरकार बातचीत करे और कोई समाधान निकालने का प्रयास करे। इसी के साथ ही मजदूर संगठनों ने भी जिन मांगों को बार-बार उठाया है उनका भी केंद्रीय सरकार बीच का रास्ता निकाल कर निराकरण करें। उन्होंने अंत मे कहा कि किसान संगठन और मजदूर संगठन के केंद्रीय नेतृत्व से फौरन बात कर कोई हल निकालने का कोशिश करे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पीएम को मोदी की गारंटी पूरी करने पंचायत सचिवों ने की…- भारत संपर्क| *वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की,…- भारत संपर्क| स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में सिम्स…- भारत संपर्क| नकल छोड़िए अब ताक-झांक भी मुश्किल… UPPSC ने लॉन्च किया ‘AI प्रहरी’ सिस्टम| सुशासन तिहार -2025 : बलौदा बाजार जिले में सुशासन तिहार का हुआ शुभारंभ – भारत संपर्क न्यूज़ …