खंडहर बना गाजा, इजराइल के पूर्व पीएम बोले 15 साल पहले गंवा दिया शांति का मौका |… – भारत संपर्क

0
खंडहर बना गाजा, इजराइल के पूर्व पीएम बोले 15 साल पहले गंवा दिया शांति का मौका |… – भारत संपर्क
खंडहर बना गाजा, इजराइल के पूर्व पीएम बोले- 15 साल पहले गंवा दिया शांति का मौका

इजराइल-हमास युद्ध

इजराइल और हमास के बीच लंबे समय से संघर्ष जारी है. हमास के हमले के बाद से इजराइल गाजा में कहर बनकर टूटा, जिसमें हजारों लोगों की मौत हुई है. इमारतें जमींदोज हो गईं, इलाके खंडहर में तब्दील हो गए और चारों तरफ धमाकों की आवाज सुनाई दी है. इस बीच इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट ने कहा कि 2008 के गाजा युद्ध विराम के बाद यानी 15 साल पहले इजराइल और फिलिस्तीन ने शांति का एक ऐतिहासिक अवसर गंवा दिया था.

ओलमर्ट ने इसके लिए हमास के हमलों को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि वे इजराइल के मौजूदा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के राजनीतिक समर्थक नहीं हैं. उन्होंने ‘फर्स्टपोस्ट डिफेंस समिट 2024’ में कहा कि हमास के हमलों के चलते हमने एक शांति का मौका गंवा दिया. उससे पहले सीमा पर कोई टकराव नहीं हुआ, आपसी झड़पें नहीं हुईं. दरअसल, इजराइल और फिलिस्तीन के बीच 2008 में युद्ध विराम को लेकर समझौता हुआ, लेकिन ये ज्यादा दिन टिक नहीं पाया और फिर दोनों देशों के बीच जंग छिड़ गई. दोनों देश 15 सालों से एक-दूसरे की आंख में खटक रहे हैं.

गाजा का दावा, 30 हजार लोग मारे

पिछले साल हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइली शहरों पर हमले किए थे. दावा किया गया कि हमास ने लगभग 1,200 लोगों को मार डाला और 220 से अधिक अन्य लोगों का किडनैप कर लिया. इनमें से कुछ लोगों को युद्धविराम के दौरान रिहा किया गया है. गाजा की ओर से दावा किया जा रहा है कि उसके शहरों परबरपाए गए इजराइली कहर से कम से कम 30,000 लोग मारे गए हैं.

2008 इजराइल-हमास युद्धविराम गाजा क्षेत्र के लिए मिस्र की मध्यस्थता वाला छह महीने का समझौता था, जो 19 जून 2008 को हमास और इजराइल के बीच प्रभावी हुआ था. ओलमर्ट ने दावा किया है कि 1967 की सीमाओं के आधार पर दो-राज्यों के बीच समाधान निकाला गया था, जिसमें यरूशलेम के अरब पक्ष को फिलिस्तीनी राज्य की राजधानी के रूप में शामिल किया गया था. उन्होंने कहा कि अब हमारे सामने यह भयानक घटना हुई है, जिसने मध्य पूर्व की नींव हिला दी है. अब हम शांति कैसे प्राप्त कर सकते हैं ये बड़ा सवाल है.

गाजा के डेर अल-बलाह में इजराइल सेना का हमला

इधर, गाजा के डेर अल-बलाह में इजराइल सेना के हमलों में 25 लोग मारे गए हैं और 70 लोग घायल हुए हैं. अलजजीरा के मुताबिक, IDF ने एक मकान पर बमबारी की, जिसमें 120 से ज्यादा विस्थापित लोग रह रहे थे. मारे गए ज्यादातर लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. साथ ही कब्जे वाले वेस्ट बैंक में इजराइल की सेना ने कई शहरों में छापेमारी की है. घरों में सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसका स्थानीय नागरिकों ने विरोध किया. फिलिस्तीन की स्टेट न्यूज एजेंसी वफा के मुताबिक, इजराइल के सैनिकों ने दो फिलिस्तीनी भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी. गाजा में हमास के लड़ाके और इजराइल के सैनिकों के बीच जमीनी लड़ाई हो रही है. जंग में दोनों तरफ से फायरिंग की गई. दोनों तरफ नुकसान हुआ है. कई हमास लड़ाकों के मारे जाने की खबर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शहर में आवारा कुत्तों को आतंक, खौफ में राहगीर-वाहन चालक, 18 दिन में 93 लोगों को काटा – भारत संपर्क न्यूज़ …| War 2: 400 करोड़ी ‘वॉर 2’ डूबी, तो इस शख्स के 700 करोड़ की लग जाएगी वाट! – भारत संपर्क| PCB ने लिया बड़ा फैसला, 13 नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट – भारत संपर्क| DDA Recruitment 2025: डीडीए में नौकरी का मौका, 65 हजार रुपये महीना मिलेगी सैलरी,…| रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क