WhatsApp निकालेगा फेक न्यूज और डीपफेक फैलाने वालों के पसीने! चुनाव से पहले उठाया… – भारत संपर्क

0
WhatsApp निकालेगा फेक न्यूज और डीपफेक फैलाने वालों के पसीने! चुनाव से पहले उठाया… – भारत संपर्क
WhatsApp निकालेगा फेक न्यूज और डीपफेक फैलाने वालों के पसीने! चुनाव से पहले उठाया बड़ा कदम

WhatsApp और MCA मिलकर रोकेंगे फेक न्यूज. (सांकेतिक तस्वीर)

जब चुनाव नजदीक आते हैं तो सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और गलत जानकारी की भरमार हो जाती है. वॉट्सऐप जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को भी इससे जूझना पड़ता है. फेक न्यूज और डीपफेक पर लगाम लगाने के लिए कंपनी ने बड़ा कदम उठाया है. वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा ने मिसइंफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस (MCA) के साथ साझेदारी का फैसला किया है. आगामी आम चुनाव को देखते हुए दोनों मिलकर फर्जी खबर और झूठी जानकारी को रोकेंगे. कुछ ही महाने बाद भारत में चुनाव होने हैं, ऐसे में कंपनी अपने प्लेटफॉर्म को फेक न्यूज आदि से मुक्त रखना चाहेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते हफ्ते मेटा ने वॉट्सऐप पर एक डेडिकेटेड फैक्ट-चेकिंग हेल्पलाइन लॉन्च करने के लिए कहा था. असामाजिक तत्वों द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए ऑनलाइन गलत जानकारी फैलाई जा रही है. इसे आमतौर पर डीपफेक कहा जाता है, जो लोगों के बीच भ्रम पैदा करता है.

ऐसे लगेगी फेक न्यूज पर लगाम

डीपफेक जैसे मामलों पर नकेल कसने के लिए कंपनी ने रोकधाम संबंधी कदम उठाने का फैसला किया है. फेक न्यूज रोकने के लिए मेटा की डीपफेक एनॉलिसिस यूनिट (DAU) काम करेगी. ये भारत में सोशल मीडिया पर AI से तैयार की गई गलत जानकारी को फैलाने से रोकेगी. इससे वॉट्सऐप पर फेक न्यूज आदि पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें

इस कंपनी ने भी उठाया कदम

मेटा इकलौती कंपनी नहीं है जिसने भारत को ध्यान में रखते हुए फेक न्यूज पर कठोर कार्रवाई करने की कोशिश की है. इससे पहले दिसंबर 2023 में यूट्यूब इंडिया ने भी कुछ ऐसा किया था. यूट्यूब ने ट्रस्टेड सोर्स के जरिए सच्ची न्यूज लाने पर ध्यान देना शुरू किया है.

वॉट्सऐप बिजनेस में नए फीचर्स

हाल ही में मेटा ने वॉट्सऐप बिजनेस को बेहतर करने के लिए नए फीचर्स जारी किए हैं. भारतीय बिजनेस के लिहाज से वॉट्सऐप बिजनेस पर 5 करोड़ कस्टमर्स मौजूद हैं. यह देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है. इसलिए भारतीय कंपनियां और ग्राहक इसे इस्तेमाल करना काफी पसंद करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद- भारत संपर्क| Viral: मधमुक्खियों के साथ शख्स ने किया ऐसा खतरनाक स्टंट, पब्लिक बोली- यमराज के साथ…