MP: भिंड के RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की साजिश! कैंपस में मिला हैंड ग्रे… – भारत संपर्क

0
MP: भिंड के RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की साजिश! कैंपस में मिला हैंड ग्रे… – भारत संपर्क

आरएसएस कार्यालय में मिला हैंड ग्रेनेड
मध्य प्रदेश के भिड़ में आरएसएस कार्यालय को बम से उड़ाने की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. सूचना मिलने पर डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यालय परिसर से एक हैंड ग्रेनेड बरामद किया है. यह हैंड ग्रेनेड झंडा लगाने वाले स्थान पर पड़ा था. यह घटना 24 फरवरी की रात करीब साढ़े दस बजे की है. पुलिस ने बम को डिस्पोज कराने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक बरामद हैंड ग्रेनेड करीब 30 से 35 साल पुराना है और जीर्णशीर्ण हालत में है. पुलिस के मुताबिक शनिवार की देर रात पुलिस को संघ कार्यालय से सूचना दी गई कि यहां किसी ने बम फेंका है. इस सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन फानन में मौके पर भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह व पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव पहुंचे और डॉग स्क्वायड व बम स्क्वायड की मदद से छानबीन शुरू की.
पुलिस ने बम को कराया डिस्पोज
जांच के दौरान पता चला कि बम निस्क्रीय है. बावजूद इसके पुलिस ने बेहद सावधानी के साथ बम को कब्जे में लेकर सुरक्षित तरीके से उसे डिस्पोज कराया. पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त संघ कार्यालय खाली था. सभी प्रचारक व विस्तारक इंदौर में आयोजित एक बैठक में शामिल होने के लिए गए थे. पुलिस अधीक्षक असित यादव के निर्देश पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें

फायरिंग रेंज से आया हो सकता है ग्रेनेड
मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह चौहान के मुताबिक बरामद बम देखने में हैंड ग्रेनेड जैसा है. यह 30-35 वर्ष पुराना हो सकता है. इसकी हालत बेहत खराब है और इसकी बाहरी परत उधड़ रही है. उन्होंने बताया कि तीन साल पहले संघ कार्यालय परिसर में मिट्टी का भराव हुआ था. इसके लिए मिट्टी डिडी गांव स्थित फायरिंग रेंज से लाई गई थी. उन्होंने आशंका जताई कि यह हैंड ग्रेनेड भी वहीं फायरिंग रेंज से आया हो सकता है. पुलिस को आशंका है कि दो दिन पहले यहां खेलने वाले बच्चों ने हाथ से जमीन को कुरेदते हुए इस ग्रेनेड को देखा था. वहीं रात के साथ आरएसएस कार्यालय में तैनात कर्मचारियों ने देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी.
रिपोर्ट: अशोक कुमार, भिंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…