Raigarh News: मारपीट के काउंटर मामले में जूटमिल पुलिस फरार आरोपी…- भारत संपर्क
रायगढ़ । थाना जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत कयाघाट जूटमिल में चाय नास्ता की ठेला लगाने वाले बुधराम जाटवर (उम्र 27 वर्ष) द्वारा थाना जूटमिल में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 29 दिसंबर 2023 के रात्रि करीबन 08:45 बजे कयाघाट का नानु नौरंग अपने साथी के साथ स्कुटी में आया और स्कुटी को खड़ी कर दूकान में आकर शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगा जिसे रूपये नहीं देने पर ठेला को उठाकर कांउटर के शीशा को हाथ से फोड दिया और ठेला को पलटा दिया। बुधराम जाटवर द्वारा मना करने पर अश्लील गाली गलौज कर मारपीट किया । घटना की रिपोर्ट आरोपी राजेंद्र उर्फ नानू नौरंग पर मारपीट की सुसंगत धाराओं पर अपराध कायम किया गया ।
वहीं आरोपी राजेंद्र उर्फ नानू नौरंग को बुधराम के भाई गोविंदा जाटवर द्वारा चाकू से मारपीट करने की रिपोर्ट राजेंद्र उर्फ नानू नौरंग की मां बुधियारिन बाई द्वारा दर्ज कराया गया था । आरोपी गोविंदा राम जाटवार के विरुद्ध धारा 307 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी गोविंदा राम जाटवर को जूटमिल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था ।
काउंटर मामले के आरोपी राजेन्द्र उर्फ नानू नौरंग पिता जवाहर लाल नौरंग उम्र 26 साल कयाघाट को बुधराम जाटवर से मारपीट करने और उसके ठेले को तोड़फोड के अपराध में जूटमिल पुलिस द्वारा आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।