कुर्ती पर मचा लाहौर में बवाल, धर्म के ठेकेदारों से अकेले भिड़ गई पाकिस्तान की ये… – भारत संपर्क

0
कुर्ती पर मचा लाहौर में बवाल, धर्म के ठेकेदारों से अकेले भिड़ गई पाकिस्तान की ये… – भारत संपर्क
कुर्ती पर मचा लाहौर में बवाल, धर्म के ठेकेदारों से अकेले भिड़ गई पाकिस्तान की ये महिला पुलिस अफसर

लाहौर में कुर्ती को लेकर मचा बवाल.

तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान के कार्यकर्ताओं ने लाहौर के इचरा में एक महिला पर उसके पहनावे को लेकर ईशनिंदा का आरोप लगाया. कहा कि पोशाक में कुरान की आयतें लिखी हैं. यहां तक कि उन्होंने महिला को सरेआम कुर्ती उतार देने को कह डाला. जैसे ही लोगों ने उस पर कुर्ती उतारने का दबाव बनाया तो वो डर गई. इस बीच उसके पति ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी. तब गुलबर्ग की एएसपी सैयदा शेहरबानो नकवी ने आकर महिला को बचाया. वह अकेले ही वहां मौजूद भीड़ से भिड़ गईं.

जानकारी के मुताबिक, महिला अपने पति के साथ एक रेस्टोरेंट में बैठी थी. तभी वहां तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान के कार्यकर्ताओं ने महिला को कहा कि ये तुमने क्या पहना है. इसमें कुरान की आयतें लिखी हुई हैं. इसे उतारो. महिला ये सुनते ही डर गई. उसने हाथों से अपना चेहरा तक ढक लिया. लेकिन इस बीच भीड़ वहां और भी ज्यादा बढ़ गई. महिला ने उनसे कहा कि उसे नहीं पता कि ये कुरान की आयतें लिखी हुई हैं. ये तो कुवैत के एक ब्रांड की ड्रेस है और इसमें लिखी इबारत अरबी है. इसका कुरान की आयतों से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन महिला की बात तो मानो कोई सुनने को तैयार ही नहीं था.

वे लोग इस दौरान ‘सर तन से जुदा’ के नारे भी लगाने लगे. महिला के पति ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. बिना देर किए गुलबर्ग की एएसपी सैयदा शेहरबानो नकवी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची. उन्होंने जिस तरह उस परिस्थिति को संभाला वो सच में काबिल-ए-तारीफ है. सबसे पहले उनकी टीम ने महिला की सुरक्षा के लिए रेस्टोरेंट के अंदर पुलिस वालों को भेज दिया. महिला को पहनने के लिए बुर्का दिया गया. उधर रेस्टोरेंट के बाहर लोग लगातार ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगा रहे थे. तब खुद एसीपी ने उन लोगों से कहा कि मैं पिछले एक साल से यहां तैनात हूं. हम लोगों ने इस तरह के तीन मामले सुलझाए हैं. आप लोगों को हम पर भरोसा होना चाहिए. इतना कहते ही एसपी ने माहौल को थोड़ा शांत करवाया और रेस्टोरेंट से वह महिला को अपने साथ लेकर थाने चली गईं.

ये भी पढ़ें

महिला ने मांगी कैमरे के सामने माफी

एएसपी शहरबानो नकवी और इचरा के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) बिलाल ने तुरंत मामले की जांच शुरू की. पता चला कि महिला ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया. लोगों को बस गलतफहमी हो गई थी. उन्हें लगा कि महिला की ड्रेस पर कुरान की आयतें लिखी हैं. लेकिन वो कुरान की आयतें नहीं थीं. वो बस अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ था. हालांकि, पुलिस स्टेशन में महिला ने वहां से कैमरे में सबसे माफी भी मांगी. कहा कि मैं खुद एक सुन्नी मुसलमान हूं. मुझे नहीं पता था कि लोग मेरे पहनावे को गलत समझ लेंगे. मुझे तो बस इस कुर्ते का डिजाइन अच्छा लगा. इसलिए मैंने इसे पहन लिया. इसमें हालांकि, कुरान से संबंधित कुछ नहीं लिखा है. अगर फिर भी इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं इसके लिए माफी मांगती हूं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रूसी तेल को दोबारा बेच रहा भारत, अरबों का कर रहा मुनाफा… ट्रंप के मंत्री का बड़ा… – भारत संपर्क| *नहीं चलेगी ‘पेशी पर पेशी’: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर्स और संभाग…- भारत संपर्क| निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क,…- भारत संपर्क| ट्रक संचालन में झेलना पड़ रहा भारी आर्थिक घाटा, भाड़ा दर में…- भारत संपर्क| इंदौर का बहरूपिया चोर… हर बार चोरी से पहले बदला रूप-रंग, फिर लूट लेता घर;… – भारत संपर्क