ये कैसा चमत्कार! मंदिर में दिखे लाल चरण चिह्न, क्या खुद पधारीं माता? | Rajg… – भारत संपर्क

0
ये कैसा चमत्कार! मंदिर में दिखे लाल चरण चिह्न, क्या खुद पधारीं माता? | Rajg… – भारत संपर्क

राजगढ़ मध्य प्रदेश के मंदिर में दिखे माता के चरण चिन्ह
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में अष्टभुजा देवी के मंदिर में अविश्वसनीय घटनाक्रम देखने को मिला है. सोमवार की सुबह साफ सफाई के लिए जब मंदिर के पट खुले तो वहां किसी छोटी बच्ची के चरण चिन्ह देखने को मिले. ये चरण चिन्ह माता के विग्रह की ओर आते और वाहं से वापस लौटने के हैं. जैसे ही यह खबर गांव के लोगों को मिली, जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई.
इस समय इन चरण चिन्हों को देखने और इनकी पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. घटना राजगढ़ जिले के ब्यावरा स्थित जोगी मोहल्ले के अति प्राचीन और रियासत कालीन अलबेले हनुमान मंदिर व शिवमंदिर की है. कुछ दिन पहले ही इस मंदिर का जीर्णोधार हुआ है और गुप्त नवरात्रि में यहां अष्टभुजा माता के विग्रह का विधि विधान से स्थापना हुई.
पट खुला दो दिख चरण चिन्ह
रोज की तरह सोमवार की सुबह मोहल्ले में ही रहने वाला सोनू जोगी इस मंदिर में साफ सफाई के लिए आया. जैसे ही उसने पट खोला,सामने का दृष्य देखकर वह हैरान रह गया. देखा कि लाल रंग के छोटे छोटे पांवों के निशान पड़े हैं. ऐसा लग रहा है जैसे कोई छोटी बच्ची माता के विग्रह की ओर आई हो और वहां से वापस लौटी हो.
ये भी पढ़ें

चमत्कार मान शुरू हुई पूजा
सोनू ने तुरंत इसकी जानकारी मोहल्ले के अन्य लोगों को दी. इसके बाद लोगों ने इसे चमत्कार बताते हुए मंदिर में भजन कीर्तन शुरू कर दिया. वहीं जैसे जैसे यह खबर गांव में पहुंची, देखते ही देखते जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. अब तो दूर दूर से लोग इस मंदिर में माता के दर्शन और पूजन के लिए आ रहे हैं. बता दें कि इस सिद्ध मंदिर में पहले से ही काफी लोगों की आस्था होने की वजह से दूर दूर से भक्त आते रहे हैं. वहीं नया चमत्कार सामने आने के बाद यहां भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ गई है.
रिपोर्ट: ओमप्रकाश व्यास, राजगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US में भगोड़े नीरव मोदी का भाई नेहाल गिरफ्तार, PNB घोटाले में है आरोपी – भारत संपर्क| शिक्षा से कोई वंचित न रहे इसलिए देश के प्रधानमंत्री श्री…- भारत संपर्क| चीनी DeepSeek पर फिर लटकी तलवार, अमेरिका के बाद इस देश ने लगाया बैन – भारत संपर्क| पीएम मोदी जिस त्रिनिदाद और टोबैगो गए, वहां का सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है? – भारत संपर्क| BPSC 71st CCE 2025: बीपीएससी 71वीं प्रीलिम्स परीक्षा की डेट बदली, देखें किन-किन…