तेज आवाज में डीजे बजाने वाले का डीजे हुआ जप्त , इधर महंत पर…- भारत संपर्क

0
तेज आवाज में डीजे बजाने वाले का डीजे हुआ जप्त , इधर महंत पर…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

बिना अनुमती तेज स्वर में डीजे बजाने वाले के खिलाफ रतनपुर पुलिस ने कार्रवाई की है। कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए लखराम निवासी तुलसी कुमार कैवर्त के डीजे को जप्त किया गया है । पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंध के बावजूद ग्राम सरैहा पारा पहंदा में डीजे संचालक द्वारा अत्यधिक तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो आरोप को सही पाया। डीजे संचालक के पास डीजे बजाने के संबंध में कोई अनुमति पत्र नहीं था, जिसके बाद पुलिस ने तुलसी कुमार कैवर्त्य के डीजे सेट और एमप्लीफायर आदि को जप्त कर लिया।

इधर रतनपुर पुलिस ने एक दिन पहले मंदिर के महंत के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया है। रतनपुर के काका पहाड़ स्थित काली कमली आश्रम में आरोपी सुरेश कुमार गुप्ता ने मोबाइल चोरी करने के पुराने विवाद को लेकर मंदिर के महंत श्याम सुंदर दास पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया था, जिसमें उन्हें चोट आई थी। आरोप दर्ज कर पुलिस सुरेश कुमार गुप्ता उर्फ दारा को तलाश रही थी। इस दौरान पता चला कि वह कोटा में छुपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का भी मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

महिला संबंधी दो साइबर अपराधों का खुलासा, सरकंडा पुलिस ने…- भारत संपर्क| चचेरे भाई ने दंपति से की मारपीट, अपराध दर्ज- भारत संपर्क| खुडखुडिया जुआ पर पुलिस की दोहरी कार्रवाई, पुलिस ने पकड़े 5 आरोपी, आरोपियों से हजारों … – भारत संपर्क न्यूज़ …| DAV Ayurvedic College Jalandhar: देश का सबसे पुराना आयुर्वेद कॉलेज कौन सा है?…| केरल में बेबस खड़ा आसमान का बादशाह F-35, अब टुकड़ों में होगी घर वापसी! आखिर UK ने… – भारत संपर्क