सर्वमंगला रोड से पावर हाउस मार्ग तक लग रहा जाम- भारत संपर्क

0

सर्वमंगला रोड से पावर हाउस मार्ग तक लग रहा जाम

कोरबा। शहर में यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है। दूसरी ओर अवयस्था के कारणों का निदान नहीं होने से जाम की समस्या बढ़ गई है। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। इससे हादसे का खतरा भी बढ़ गया है। सर्वमंगला रोड से पावर हाउस मार्ग पर जाम की वजह सडक़ पर ठेला और वाहनों की पार्किंग बन रही है। शहरी क्षेत्र में काफी तेज गति से यातायात का दबाव बढ़ रहा है। लोग भी लापरवाही बरत रहे हैं। लोग दुकानें पीली पट्टी से बाहर सजा रहे हैं। दो पहिया व चार पहिया वाहनों को पीली पट्टी के बाहर सडक़ पर खड़ी कर रहे हैं। इससे मार्ग और भी संकरा हो रहा है। जबकि ओवरब्रिज रेल फाटक पर ट्रेनों की आवाजाही अधिक हो गई है। इससे बार-बार फाटक बंद हो रही है। सर्वमंगला रोड से पावर हाउस मार्ग पर भी जाम की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं। यही हाल टीपी नगर मार्ग एक एटीएम के पास भी सडक़ पर चार पहिया वाहनों की रेलमपेल लगी रहती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: खेल दिखाकर जाजूगरनी बन रही थी बेटी, सामने से पापा ने ऐसे किया खेल खत्म| जब रात भर दर्द से तड़पते रहे मिथुन चक्रवर्ती, पैर से निकलता रहा खून – भारत संपर्क| वैभव सूर्यवंशी ने अपनी आंखों से वो देखा, जो भारतीय क्रिकेट में पहले नहीं हु… – भारत संपर्क| Hariyali Teej Saree Design: हरियाली तीज के लिए टीवी की अनुपमा की ये साड़ियां हैं…| डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत, ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ अमेरिकी संसद से हुआ पास – भारत संपर्क