Raigarh News : जूटमिल पुलिस को सारंगढ़ में मिली गुम बालिका……- भारत संपर्क

0
Raigarh News : जूटमिल पुलिस को सारंगढ़ में मिली गुम बालिका……- भारत संपर्क

रायगढ़ टॉप न्यूज 26 फरवरी।  29 जनवरी को थाना जूटमिल में नाबालिक बालिका के परिजन उनकी लड़की के 19 जनवरी के सुबह बिना बताए घर से कहीं चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराये, थाना जूटमिल में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 363 आईपीसी के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दरमियान बालिका के परिजनों, सहेलियां एवं जान परिचित से पूछताछ पर कोई विशेष जानकारी नहीं मिली । थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज बालिका के सोशल मीडिया अकाउंट, बालिका के संपर्क में आये लड़के-लड़कियों से पूछताछ कर पतासाजी किया जा रहा था । तभी बालिका के सारंगढ़ चौहान पारा में होने की जानकारी मिली । तत्काल थाना प्रभारी जूटमिल अपने स्टाफ को सारंगढ़ रवाना किया गया । जहां तमस उर्फ सुमित चौहान निवासी चौहान पारा सारंगढ़ के पास बालिका मिली । बालिका और संदेही सुमित को थाना जूटमिल लाया गया । बालिका से महिला अधिकारी द्वारा पूछताछ किए जाने पर बालिका 19 जनवरी के सुबह तमस उर्फ सुमित चौहान के द्वारा शादी कर पत्नी बनाकर रखने की बात कहकर बहला फुसला कर भगा ले जाने और बिना सहमति शारीरिक संबंध स्थापित करना बताई । बालिका के कथन और मेडिकल आधार पर प्रकरण में धारा 366, 376 आईपीसी एवं 6 पॉक्सो एक्ट जोड़ते हुए आरोपी तमस उर्फ सुमित चौहान को गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुल 63 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का किया…- भारत संपर्क| जूता चुराई की रस्म बनी बवाल की वजह – दूल्हा बोला “नहीं चाहिए…- भारत संपर्क| अश्विन का यू-ट्यब चैनल अब नहीं कवर करेगा CSK के मैच, IPL 2025 के बीच इस फैस… – भारत संपर्क| KING: जिस अंदाज में Deepika Padukone ने पिछली 2 फिल्मों से छापे 2000 करोड़,… – भारत संपर्क| क्या किसी वस्तु को छूने पर आपको भी होता है करंट लगने का…- भारत संपर्क