ICJ hearing: अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में इजराइल फिलिस्तीन को लेकर एक हफ्ता चली सुनवाई में… – भारत संपर्क

0
ICJ hearing: अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में इजराइल फिलिस्तीन को लेकर एक हफ्ता चली सुनवाई में… – भारत संपर्क
ICJ hearing: अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में इजराइल-फिलिस्तीन को लेकर एक हफ्ता चली सुनवाई में क्या हुआ?

इंटरनेशनल कोर्ट में फिलिस्तीन पर इजराइल के कब्जे को अवैध ठहराने को लेकर एक हफ्ते तक चली सुनवाई का सोमवार को आखरी दिन था.Image Credit source: AFP

इजराइल के कब्जे के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट में एक हफ्ते से चल रही सुनवाई का सोमवार को आखिरी दिन था. तुर्की, अरब लीग, इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) और अफ्रीकी यूनियन के प्रतिनिधियों ने फिलिस्तीनी जमीन पर इजराइल कब्जे को लेकर अपने दलीले कोर्ट में पेश की. एक हफ्ते तक चली सुनवाई में ICJ (International Court of Justice ) के न्यायाधीशों ने 50 देशों और तीन अंतराष्ट्रीय संगठनों की दलीलों को सुना. हालांकि इस सुनवाई में इजराइल हिस्सा नहीं ले रहा. इजराइल ने ICJ की हस्तक्षेप को सीजफायर को लेकर हो रही बातचीत के लिए नुकसानदायक बताया था. आइये आपको बताते हैं, इंटरनेशनल कोर्ट में इजारइल के कब्जे को लेकर फिलिस्तीनी सहयोगी देशों ने क्या दलीलें पेश की.

गाजा संकट एक सदी के आतंक का सार – अफ्रीका यूनियन

अफ्रीका यूनियन का प्रतिनिधी कर रही हाजर गुएल्डिच ने ICJ मे कहा गाजा में जो हो रहा है, वो इजराइल के एक सदी से चल रहे फिलिस्तीन पर जुल्म का सार है. उन्होंने कहा, “गाजा में चल रही जंग और कुछ नहीं बल्की एक और नकबा बनाने का शर्मनाक कोशिश है. इजराइल फिलिस्तीन में फिलिस्तीनियों को ही मिटाना चाहता है.” हाजर ने कोर्ट को ये भी बताया कि फिलिस्तीन का इतिहास बेदखली, विस्थापन, अन्याय और जुल्म से भर हुआ है. उन्होंने कोर्ट से अपील की के इजराइल को उसके हमलों के लिए अकाउंटेबल ठहराने और अतंराष्ट्रीय कानूनों को बचाने के लिए ICJ की कार्रवाई करे.

दो स्टेट सॉल्यूशन ही शांति का उपाय-OIC

OIC से जर्नल सेक्रेटरी सैन इब्राहिम ताहा ने कहा, “फिलिस्तीन में दो-राज्य समाधान ही क्षेत्र में शांति लाने और फिलिस्तीन के लोगों को सुरक्षा देने का एकमात्र उपाय है. उन्होंने इजराइल के सहयोगी देशों से इजराइल को हथियार और गोला-बारूद का निर्यात बंद करने की अपील कि और कहा इन हथियारों का इस्तेमाल इजराइल फिलिस्तीन के आम नागरिकों के खिलाफ करता है. इसके अलावा OIC ने पूर्वी यरुशलम में तेजी से होते कॉलोनाइजेशन और इस्लामी-ईसाई पवित्र स्थानों के खिलाफ इजरायली हमलों की निंदा करने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें

इजराइल का कब्जा अंतरराष्ट्रीय न्याय का अपमान – अरब लीग

अरब लीग के प्रतिनिधि अब्दुलहकीम अल रिफाई ने कहा कि फिलिस्तीन पर लंबे समय से चले आ रहे कब्जे को रोकने में विफलता की वजह से गाजा में नरसंहार हुआ है. उन्होंने कहा कि इजराइली कब्ज़ा ‘अतर्राष्ट्रीय न्याय का अपमान’ है. अब्दुलहकीम अल रिफाई अतंराष्ट्रीय अदालत से इजराइल के कब्जे को अवैध करार देने की अपील की.

इजराइल के हमले सामूहिक सजा में बदलें-तुर्की

तुर्की के उप विदेश मंत्री अहमत यिल्डिज़ ने ICJ को गाजा में इजराइल के जारी हमलों का न रुकपाना के जोखिमों के बारे में चेतावनी दी. उन्होंने कहा जो इजराइल जो कर रहा है अगर वे नहीं रुका तो क्षेत्र और उसके बाहर के लोगों की इसपर प्रतिक्रिया बढ़ सकती है. उन्होंने कहा आम लोगों पर हमलों के लिए हमें इजराइल की जवाबदेही तय करनी चाहिए. यिल्डिज ने कहा ये कोई 7 अक्टूबर से शुरू नहीं हुआ बल्की एक सदी से हो रहा है, इजराइल के हमले सामूहिक सजा में बदल गए हैं. उन्होंने कहा दुनिया का फिलिस्तीनियों के साथ दशकों से अन्याय और दोहरा मापदंड जारी हैं. इसके अलावा यिल्डिज ने अल-अक्सा में रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम एंट्री को सीमित करने की बात भी कोर्ट के सामने रखी. गाजा में हो रही जंग को उन्होंने इजरायल का गहराता कब्जा और दो-राज्य समाधान को लागू करने में दुनिया की विफलता का परिणाम बताया.

वहीं इजराइल का मुख्य सहयोगी अमेरिका इजारइल के साथ ही खड़ा रहा है. अमेरिका ने कब्जे वाले क्षेत्र से तत्काल और बिना शर्त वापसी के खिलाफ तर्क देते हुए इजराइल के स्टेंड को कोर्ट के सामने रखा.

बता दें ICJ को इस बारे में अपनी राय जारी करने में लगभग 6 महीने लग सकते हैं. ICJ के 15-न्यायाधीशों के पैनल को इज़राइल के कब्जे की समीक्षा करनी है. इस सुनवाई में धार्मिक शहर यरूशलेम का मुद्दा भी शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर के लोगों से…- भारत संपर्क| 30 हजार प्रपोजल ठुकराने वाला सुपरस्टार, पत्नी से 14 साल बाद लिया तलाक, अब 12 साल… – भारत संपर्क| SP का बेटा बना IPS, सचिन ने कहा- अब पापा की तरह मैं भी पहनूंगा वर्दी, UPSC में…| Rishabh Pant Batting order: ऋषभ पंत 7वें नंबर पर बैटिंग करने क्यों आए, ये ह… – भारत संपर्क| पुलिस ने इस साल अब तक 130 गुमशुदा लोगों को किया बरामद- भारत संपर्क