शराबी वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की जा रही कार्रवाई,…- भारत संपर्क

0

शराबी वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की जा रही कार्रवाई, शराब के अवैध धंधे पर की जा रही कार्यवाही, सादे वेश में एसपी मार रहे छापा

कोरबा। पुलिस द्वारा सजग कोरबा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत थाना-चौकी पुलिस द्वारा आला अफसरों की निगरानी में बाहर से आए लोगों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में 1137 लोग ऐसे मिले हैं, जो दीगर प्रांत से आकर कोरबा में रह रहे हैं। इनके मूल थानों में चरित्र सत्यापन की कार्यवाही कराई जा रही है। वे खुद सादे वेश में विभिन्न स्थलों में दबिश दे रहे हैं। उक्त बातें पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कही। एसपी ने कहा कि जिले में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हरियाण, राजस्थान सहित छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से आकर लोग रह रहे हैं। साथ ही फेरीवालों के ऊपर विशेष निगाह रखी जा रही है। 478 फेरी वालों की मुसाफिरी दर्ज करायी गई है। एसपी ने बताया कि शराब के अवैध कारोबार पर भी लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि रविवार को विशेष अभियान चलाकर 14 प्रकरणों में 615 लीटर महुआ शराब, 45 पांव मदिरा जब्त किया गया है। साथ ही प पुलिस द्वारा सादे भेष में ऐसे क्षेत्रों की पेट्रोलिंग भी की जा रही है। जहां सार्वजनिक स्थान पर शराबखोरी व अड्डेबाजी की जाती है। पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के मामले में 66 लोगों पर 36च के तहत कार्यवाही की है। एसपी ने कहा कि सडक़ दुर्घटना एक गंभीर चुनौती है। अधिकांश हादसे नशे में वाहन परिचालन के कारण होते हैं। ऐसे में पुलिस टीम द्वारा शराब का सेवन कर वाहन परिचालन करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। 24 घंटे के भीतर 254 चालक शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए हैं। जिन पर धारा 185 के तहत कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि शराबी वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त की कार्यवाही भी पुलिस करेगी। इसके लिए परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डीएपी की सीमित उपलब्धता के बीच वैकल्पिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण – भारत संपर्क न्यूज़ …| TV की पहली ‘गोपी बहू’ जी रही हैं ऐसी जिंदगी, 39 की उम्र में भी बरकरार है चेहरे… – भारत संपर्क| Viral Video: खेत में खड़े होकर दीदी ने बनाई रील, कर दी ऐसी हरकत लोग करने लगे ट्रोल| झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…