उज्जैन कॉन्क्लेव में पर्यटन और विकास पर चर्चा, विकसित भारत के लिए CM मोहन य… – भारत संपर्क

0
उज्जैन कॉन्क्लेव में पर्यटन और विकास पर चर्चा, विकसित भारत के लिए CM मोहन य… – भारत संपर्क

एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन को आगे बढ़ाने के लिए मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव की सरकार ने नई रूप रेखा तैयार कर ली है. मध्य प्रदेश सरकार आगामी एक और दो मार्च को महाकाल की नगरी में ‘रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव उज्जैन’ नाम से एक विशेष आयोजन करने जा रही है. यह आयोजन उज्जैन-इंदौर रोड स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में आयोजित किया जा रहा है. कॉन्क्लेव में अमृत काल के दौरान राज्य की महत्वाकांक्षी विकास रणनीतियों को प्रस्तुत किया जाएगा.
इस कॉन्क्लेव के पहले दिन मध्य प्रदेश में विकास की संभावनाएं और चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. समारोह में देश-प्रदेश के जाने-माने 400 उद्योगपति शिरकत करेंगे. उपस्थित उद्योगपति मुख्यमंत्री मोहन यादव के विजन के अनुरूप अपने विचार और कांसेप्ट रखेंगे. इस दौरान मोहन यादव मंत्रिमंडल और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
कॉन्क्लेव में आमंत्रित उद्योगपति
इस कार्यक्रम के लिए जिन कंपनियों के उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है, उनमें एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू, सिप्ला, लुगॉन्ग, वीई कमर्शियल व्हीकल, टाटा मोटर्स, कोका कोला, अंबुजा सीमेंट, प्रॉक्टर एंड गैंबल, डोनियर सूटिंग्स एंड शर्टिंग्स समेत और कई अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्य में स्थापित की जा रही आर्थिक गतिविधियों का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें

कॉन्क्लेव के पहले का दूसरा भाग डेयरी, कृषि, खाद्य और कपड़ा क्षेत्रों पर फोकस के साथ एमएसएमई और स्टार्ट-अप पर फोकस है. वहीं दूसरे दिन उद्योग जगत में नवाचार और उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों पर विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा.
पर्यटन और फार्मा पर भी फोकस
कॉन्क्लेव के दूसरे दिन राज्य में पर्यटन नीति, विकास पर विशद चर्चा होगी. उज्जैन मध्य प्रदेश का धार्मिक पर्यटन का प्रतीक है इस लिहाज से इस दौरान उज्जैन को विशेष पर फोकस किया गया है. इस दिन फार्मा और चिकित्सा उपकरणों पर पूरी तरह से एक सत्र रखा गया है. इस विभाग की बढ़ती मांग और सुविधाओं पर चर्चा की जाएगी.
खास बात ये कि इन सभी सत्रों का संचालन उद्योग जगत के विशेषज्ञों की मार्फत किया जाएगा. उपस्थित लोग निवेशक और उद्योग विशेषज्ञ के साथ चर्चा कर सकेंगे और लाभ हासिल कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मशहूर एक्टर ने प्रेग्नेंट पत्नी को दिया धोखा, फोन करके मांगा तलाक, तंग आकर छोड़… – भारत संपर्क| मीडिया और सोशल मीडिया नोडल अधिकारियों एवं जिला पीआरओ के लिए…- भारत संपर्क| Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की…| मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ…. – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वाल… – भारत संपर्क