धतूरा में तीन दिवसीय अखंड रामायण मानस यज्ञ का समापन- भारत संपर्क

0

धतूरा में तीन दिवसीय अखंड रामायण मानस यज्ञ का समापन

कोरबा। हरदीबाजार अंतर्गत ग्राम धतूरा में तीन दिवसीय अखंड रामायण मानस यज्ञ का समापन हुआ। आयोजक भूतपूर्व उप सरपंच चैतराम केवट के द्वारा गांव में सुख शांति एवं पितृ मोक्ष की कामना से तीन दिवसीय रामायण का आयोजन कराया गया, जिसमें सर्वप्रथम गृह ग्राम में कलश यात्रा के साथ परिक्रमा कर रामायण का आयोजन किया गया। अतिथियों के द्वारा श्री रामचंद्र की पूजा अर्चना कर रामायण मंडली मानस गायन को पहले तिलक लगाकर शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल रहे। इस दौरान विधायक के द्वारा मानस गायन कीर्तन मंडली एवं ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह से श्री रामचंद्र की मानस गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम होनी चाहिए। गांव-गांव में श्री रामचंद्र के भजन कीर्तन होने से बच्चों को अच्छे संस्कार मिलते हैं। इस दौरान उपस्थित विशिष्ट अतिथि दुष्यंत शर्मा पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष, व्यास नारायण तिवारी ,श्रीमती अमृता इंद्रावन सिंह पोर्ते सरपंच, बिंदेश्वरी गुड्डू राठौर उप सरपंच , नकुल सिंह रहे। वहीं आचार्य लक्ष्मी प्रसाद तिवारी के द्वारा तीन दिवसीय रामायण में पूजा पाठ कर हवन पूजन कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेतराम, हेतराम, केवल राम, जगत राम, भागवत प्रसाद, लखन लाल, बिहारी लाल सहित केवट समाज के परिवारों एवं ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा। रामायण मंडली में पहुंचे मानस प्रेमियों को पहले, द्वितीय एवं तृतीय, चतुर्थ, पंचम पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसमें प्रथम इनाम वंदना पटेल गायक तखतपुर भथरी को 2500 रुपए एवं प्रशस्ति पत्र, द्वितीय भागीरथी केवट बुढगहन को 2000 व प्रशस्ति पत्र, तृतीय नकुल यादव गायक टीम हरदी बाजार को 1000, प्रशस्ति पत्र, चतुर्थ रमती पटेल हरदी बाजार को 700 रुपए व पंचम कीर्ति पटेल लौटनापारा को 500 रुपए से सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रत्येक मानस प्रेमी मंडलियों को सांत्वना पुरुस्कार 400 रुपए देकर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…| ChatGPT परोस रहा खतरनाक लिंक्स, एक क्लिक में आप गंवा सकते हैं अपना सबकुछ – भारत संपर्क| ईरान को मुहर्रम की 10वीं तारीख का इंतजार, अबकी बार इजराइल पर होगा प्रहार – भारत संपर्क| युक्तियुक्तकरण बना शिक्षा सुधार की नींव: अब हर छात्र को मिल रहा विषय विशेषज्ञ शिक्षक – भारत संपर्क न्यूज़ …