गाजा में ये क्या हो रहा है…आसमान से बरसा खाना और समंदर में कूद पड़े भूखे लोग |… – भारत संपर्क

0
गाजा में ये क्या हो रहा है…आसमान से बरसा खाना और समंदर में कूद पड़े भूखे लोग |… – भारत संपर्क
गाजा में ये क्या हो रहा है...आसमान से बरसा खाना और समंदर में कूद पड़े भूखे लोग

इजराइल के हमले से गाजा में मची तबाही

हमास और इजराइली के बीच छिड़ी जंग ने गाजा में तबाही मचा दी है. तबाही भी ऐसी जिसे देखकर किसी का दिल पसीज जाए. चारों तरफ हमलों में तबाह हुए घरों के मलबे पड़े हैं. जहां पहले चहल पहल और शोर शराबा होता था आज वहां सन्नाटा पसरा है. उस सन्नाटे की आवाज सुनाई नहीं देती लेकिन महसूस जरूर की जा सकती है. इजराइल सेना के हमलों से हजारों लोगों की जान चली गई.

इजराइल के हमलों से सबसे बुरा हाल गाजा शहर का हुआ है. लोग अपनी जान बचाने के लिए राहत कैंप में पनाह लिए हुए हैं. गाजा में लोगों के लिए खाने के लाले पड़ रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे भूख से बिलख रहे हैं. आलम ये है कि आसमान से जब खाने के पैकेट बरसाए गए तो इन्हें लेने के लिए लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर समंदर में कूंद पड़े. पेट की भूख क्या कुछ नहीं कराती ये इस मंजर को देखकर साफ पता चलता.

ये भी पढ़ें

खाना लूटने के लिए समुद्र में कूंदे लोग

समुद्र के किनारे छोटे छोटे बच्चे भी खाने के पैकेट लूटते नजर आ रहे हैं. जैसे ही खाना किनारे आता है उसे लूटने की होड़ मच जाती है. लोग एक दूसरे पर चढ़ जाते हैं. इस दौरान भीड़ पर चाबुक भी चलाया जाता है. लेकिन पेट की भूख ऐसी की दर्द शायद महसूस नहीं होता. खाने के पैकेट मिलने की खुशी इनके चेहरे पर दिखाई देती है.गाजा में बेबसी और लाचारी को देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी. हाथों में बर्तन लिए छोटे-छोटे मासूम बच्चे कतारों में लगे हैं.

गाजा के लोगों को पहुंचाई जा रही राहत सामग्री

दरअसल इजराइल ने गाजा के लोगों की मदद पर रोक लगा दी है. जिससे हालात और भी बिगड़ते जा रहे हैं. हालांकि अरब और अमेरिका समेत तमाम देश लगातार गाजा के लिए राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. इनमें खाने पीने के साथ ही दवा जैसी कई जरूरी चीजें शामिल हैं. ये देश इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग को खत्म कराने की लगातार कोशिश कर रहे हेैं.

आपको बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने इजराइल पर हमला किया था. इस दौरान करीब 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. आतंकियों ने इजराइली नागरिकों को बंधक भी बना लिया था जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. इसके बाद से इजराइल लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है. इजराइली हमले में अब तक करीब 3000 लोगों की मौत हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री साय से यादव समाज के प्रतिनिधियों ने की सौजन्य मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …