धोनी के बॉलिंग कैप्टन को जेम्स एंडरसन ने बनाया था गुरु, दिग्गज गेंदबाज का ब… – भारत संपर्क

0
धोनी के बॉलिंग कैप्टन को जेम्स एंडरसन ने बनाया था गुरु, दिग्गज गेंदबाज का ब… – भारत संपर्क

जहीर हैं एंडरसन के गुरु! (PC-AFP)
जेम्स एंडरनस की स्विंग के आगे दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज पानी भरते हैं. उनकी आउट स्विंग खासतौर पर बल्लेबाजों के लिए आफत का दूसरा नाम है. विराट कोहली जैसे बल्लेबाज एंडरसन के आगे सरेंडर कर चुके हैं. ये खिलाड़ी 41 साल का हो गया है लेकिन इसके बावजूद वो आज भी अपनी रफ्तार और गेंद की धार से सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं. भारत दौरे पर भी उनकी गेंदबाजी काबिलेतारीफ रही है. चाहे उनकी टीम ये सीरीज हार गई हो लेकिन भारतीय पिचों पर एंडरसन ने बेहतरीन गेंदबाजी की है. खासतौर पर एंडरसन ने अपनी रिवर्स स्विंग से टीम इंडिया को परेशान किया है. वैसे दिलचस्प बात ये है कि एंडरसन ने रिवर्स स्विंग भारतीय गेंदबाज से ही सीखी है. ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि जहीर खान हैं.
जहीर हैं एंडरसन के गुरु
एंडरसन ने जियो सिनेमा के साथ खासत बातचीत में कहा कि उन्होंने जहीर खान को खेलते हुए काफी देखा और उनसे सीखने की कोशिश की. एंडरसन ने बताया कि जिस तरह से जहीर रिवर्स स्विंग का इस्तेमाल करते थे और जिस तरह से वो गेंद को छिपाते थे ये सब उन्होंने जहीर से सीखने की कोशिश की. जहीर खान कमाल के गेंदबाज रहे और धोनी ने तो उन्हें गेंदबाजी यूनिट का कैप्टन तक बनाया हुआ था. मतलब गेंदबाज को किस लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी करनी है ये जहीर ही बताते थे.
बुमराह के मुरीद हैं एंडरसन
जेम्स एंडरसन मौजूदा दौर के भारतीय तेज गेंदबाजों से भी काफी ज्यादा प्रभावित हैं. उन्होंने बुमराह की काफी तारीफ की. एंडरसन ने कहा कि बुमराह के पास रिवर्स स्विंग है. उनके पास अच्छी पेस और सटीक लाइन-लेंग्थ है, वो कमाल की यॉर्कर फेंक सकते हैं. ये कोई संयोग नहीं है कि बुमराह दुनिया के नंबर 1 बॉलर हैं. एंडरसन ने कहा कि बुमराह के प्रदर्शन से वो कतई हैरान नहीं हैं. एंडरसन ने बुमराह के अलावा शमी और सिराज को भी बेहतरीन गेंदबाज बताया और ईशांत शर्मा को भी उन्होंने इस श्रेणी में डाला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सिराज-आकाश दीप ने एजबेस्टन में दोहराया इतिहास, 42 साल बाद फिर हुआ ये कमाल – भारत संपर्क| अब तुम्हारी बारी है, सुधर जाओ… किसपर भड़कीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह? – भारत संपर्क| *शादी का झांसा दे युवती से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर किया शादी से…- भारत संपर्क| CM योगी ने EWS कोटे से बाची का कराया था दाखिला, अब वह ड्रेस-किताबों के लिए…|   रायगढ़ जिले में अब तक 349.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …