Raigarh News: फरार वारंटियों पर जारी विशेष अभियान के पहले ही दिन…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: फरार वारंटियों पर जारी विशेष अभियान के पहले ही दिन…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 27 फरवरी 2024। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर बेसिक पुलिसिंग के तहत जिले में शांति व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के लिए फरार वारंटियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है । विशेष अभियान के तहत 27 फरवरी एवं 28 फरवरी के शाम तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के फरार 26 स्थायी एवं 25 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया है ।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना प्रभारियों द्वारा फरार वारंटियों की सूची तैयार कर थाना स्तर पर टीमें बनाई गई है जिनके द्वारा सक्रिय मुखबीरों से सूचनाएं लेकर वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया जा रहा है । 27 फरवरी से जारी विशेष अभियान में थाना कोतरारोड़ द्वारा 16, घरघोड़ा द्वारा 06, कोतवाली, चक्रधरनगर, खरसिया द्वारा 5-5, चौकी खरसिया द्वारा 03 एवं थाना जूटमिल, पूंजीपथरा, तमनार द्वारा 2-2 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है , जहां कई स्थायी वारंटियों का जेल वारंट प्राप्त होनो पर वारंटियों को जेल दाखिल किया गया है, फरार वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड की इन 5 एक्ट्रेस की मौसी की खूबसूरती के आगे हिरोइने भी फीकी, एक झलक बना… – भारत संपर्क| लूट और वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहे शातिर आरोपियों को…- भारत संपर्क| Viral: तमिलनाडु के स्कूली बच्चों ने डांस से मचाया तूफान, वीडियो पर 10 करोड़ से अधिक…| Virat Kohli vs MI: विराट कोहली ने बुमराह को मारा धक्का, पवेलियन में पटका बै… – भारत संपर्क| मानव तस्करी पर आधारित लघु फिल्म “कजरी” का मुख्यमंत्री…- भारत संपर्क