मगरमच्छों के सामने ऐसे निकला दरियाई घोड़ा, एक सेकंड में निकाल दी सारी हेकड़ी | hippo…

0
मगरमच्छों के सामने ऐसे निकला दरियाई घोड़ा, एक सेकंड में निकाल दी सारी हेकड़ी | hippo…
मगरमच्छों के सामने ऐसे निकला दरियाई घोड़ा, एक सेकंड में निकाल दी सारी हेकड़ी

मगरमच्छ और हिप्पो की लड़ाई

जंगल की दुनिया में कई मायनों में बिल्कुल अलग है. यहां हर कोई इसी फिराक में रहता है कि कैसे उसके हाथ में शिकार आए और वो उसका काम तमाम करे. लेकिन जंगल को करीब से जानने वाले लोग इस बात को समझते हैं कि यहां कोई शिकारी जानवर ऐसे ही शिकार नहीं करते. अब सामने आए इस वीडियो को देख लीजिए. जिसे देखने के बाद आपको हमारी ये बात पूरी तरीके से समझ आ जाएगी.

ये बात तो हम सभी जानते हैं कि पानी के अंदर और उसके आसपास वाले इलाके में सिर्फ मगरमच्छ की चलती है. ये इलाका ऐसा है. जहां शेर भी अपने पांव रखने से पहले सौ बार सोचता है क्योंकि पानी के इस शैतान का इतना खौफ है कि हर कोई इससे बचने में अपनी भलाई समझता है. लेकिन क्या हो अगर इसके सामने से कोई दरियाई घोड़ा निकल जाए सुनने में अजीब लग रहा होगा क्योंकि इस जानवर की भी पानी के भीतर एक अलग ही पैठ है.

यहां देखिए वीडियो

वायरल हो रहा ये वीडियो एक मिनट का है, यहां शुरुआत में एक हिप्पों मगरमच्छ के पास से आगे बढ़ता है. हालांकि जैसे ही उसकी नजर जमीन पर पड़े मगरमच्छों पर जाती है तो वह ठहर जाता है और वो इस बात का जायजा लेता है कि कही मगरमच्छ उस पर हमला ना कर दे. कुछ देर बाद वो मगरमच्छ और उसके ग्रुप से बचते-बचाते आगे जाने लगता है और अंत में वो अपनी मंजिल तक आराम से पहुंच जाता है.

इस वीडियो को एक्स पर @InsaneRealitys नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे 66 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ हर कोई किसी साइको को देखकर उसे पहचान लेता है’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ रिस्क है तो इश्क है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ ये जंगल की दुनिया भी एकदम अलग है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CSK vs DC Live Score, IPL 2025: चेपॉक में चेन्नई की टीम दिल्ली को हराकर करे… – भारत संपर्क| गाजीपुर: झुग्गी में सो रह था परिवार, आधी रात को ट्रेलर ने रौंदा… तीन बच्च… – भारत संपर्क| बिहार: बालू तस्कर का पीछा करते-करते पलट गई पुलिस की जीप, 6 कांस्टेबल जख्मी| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय…- भारत संपर्क