वाहन मालिक ने गाड़ी में ही छोड़ दी चाबी, जिसके बाद नाबालिग…- भारत संपर्क

0
वाहन मालिक ने गाड़ी में ही छोड़ दी चाबी, जिसके बाद नाबालिग…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा

महंगे जीप के लापरवाह चालक ने चाबी गाड़ी में ही छोड़ दी, जिससे मौके का फायदा उठाकर नाबालिग चोर जीप लेकर भाग गया जो बिलासपुर में पकड़ा गया।

बिलासपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और एक निजी केवल नेटवर्क चलाने वाले अभिषेक अग्रवाल का रायपुर में भी बंगला है। खम्हारडीह रायपुर में 27 फरवरी की रात उन्होंने रैंगलर रूबीकोन जीप क्रमांक सीजी 10 AQ 0011 को अपने घर के सामने खड़ा किया था, लेकिन गलती से गाड़ी में ही चाबी छूट गई थी। एक नाबालिक चोर की निगाह उस पर पड़ी तो वो उनके करीब 67 लाख रुपए कीमती जीप लेकर भाग खड़ा हुआ।
इधर जीप चोरी हो जाने की भनक लगते ही अभिषेक अग्रवाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोर को ढूंढने का प्रयास की तो उन्हें एक व्यक्ति घर के सामने से वाहन चोरी कर भागता नजर आया। इसी बीच अभिषेक के मोबाइल पर भोजपुरी टोल प्लाजा से टोल टैक्स काटने का मैसेज आया, जिसकी जानकारी भी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घेराबंदी कर रैंगलर रूबिकोन जीप को लेकर भाग रहे नाबालिक चोर को पुराना पावर हाउस चौक के पास पकड़ा। पुलिस की सतर्कता से ब्लैक कलर की रैंगलर रूबीकोन के साथ नाबालिक को पकड़ा गया। इस बीच बिलासपुर पुलिस ने खम्हारडीह थाना रायपुर को भी सूचना दे दी, जिनके हवाले आरोपी के साथ वाहन को कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*कुएं में डूबने से हुई मौत के तीन साल बाद मिला मुआवजा “मुख्यमंत्री कैंप…- भारत संपर्क| ब्राह्मण नहीं यहां 14 यादव कथावाचक, पूजा-पाठ से लेकर कर्मकांड तक सब कुछ इन्… – भारत संपर्क| बिहार: ऑर्केस्ट्रावालों की खैर नहीं! किया ये काम तो लग जाएगा ताला, होगी…| प्रदेश में युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक…- भारत संपर्क| परिवार में इमरजेंसी, सीरीज बीच में ही छोड़कर लौटा हेड कोच, टीम को लगा बड़ा … – भारत संपर्क