वाहन मालिक ने गाड़ी में ही छोड़ दी चाबी, जिसके बाद नाबालिग…- भारत संपर्क

0
वाहन मालिक ने गाड़ी में ही छोड़ दी चाबी, जिसके बाद नाबालिग…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा

महंगे जीप के लापरवाह चालक ने चाबी गाड़ी में ही छोड़ दी, जिससे मौके का फायदा उठाकर नाबालिग चोर जीप लेकर भाग गया जो बिलासपुर में पकड़ा गया।

बिलासपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और एक निजी केवल नेटवर्क चलाने वाले अभिषेक अग्रवाल का रायपुर में भी बंगला है। खम्हारडीह रायपुर में 27 फरवरी की रात उन्होंने रैंगलर रूबीकोन जीप क्रमांक सीजी 10 AQ 0011 को अपने घर के सामने खड़ा किया था, लेकिन गलती से गाड़ी में ही चाबी छूट गई थी। एक नाबालिक चोर की निगाह उस पर पड़ी तो वो उनके करीब 67 लाख रुपए कीमती जीप लेकर भाग खड़ा हुआ।
इधर जीप चोरी हो जाने की भनक लगते ही अभिषेक अग्रवाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस सीसीटीवी की मदद से चोर को ढूंढने का प्रयास की तो उन्हें एक व्यक्ति घर के सामने से वाहन चोरी कर भागता नजर आया। इसी बीच अभिषेक के मोबाइल पर भोजपुरी टोल प्लाजा से टोल टैक्स काटने का मैसेज आया, जिसकी जानकारी भी पुलिस को दी गई। पुलिस ने घेराबंदी कर रैंगलर रूबिकोन जीप को लेकर भाग रहे नाबालिक चोर को पुराना पावर हाउस चौक के पास पकड़ा। पुलिस की सतर्कता से ब्लैक कलर की रैंगलर रूबीकोन के साथ नाबालिक को पकड़ा गया। इस बीच बिलासपुर पुलिस ने खम्हारडीह थाना रायपुर को भी सूचना दे दी, जिनके हवाले आरोपी के साथ वाहन को कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| अब सीक्वल के सहारे इमरान हाशमी! ‘आवारापन 2’ के बाद लाएंगे 13 साल पुरानी इस फिल्म… – भारत संपर्क