Raigarh News: जूटमिल पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के आरोपी को…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: जूटमिल पुलिस ने महिला से दुष्कर्म के आरोपी को…- भारत संपर्क

भारत संपर्क न्यूज़ 27 फरवरी 2024। कल रात थाना जूटमिल में महिला द्वारा जूटमिल में रहने वाले सुजीत थापा पर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

महिला आवेदन देकर बताई कि मध्यप्रदेश की रहने वाली है । पति के लड़ाई झगड़ा से परेशान होकर वर्ष 2014 में अपने बच्चों के साथ रायगढ़ आकर मजदूरी कर गुजर बसर कर रही है । काम के दौरान वर्ष 2017 में सुजीत थापा से जान परिचय हुआ । सुजीत थापा फास्ट फूड (मोमोज) बनाने का काम करता था जो साथ में काम करेंगे, दुकान खोलेंगे कहकर मित्रता बनाया और जनवरी 2018 में अपने किराया मकान में ले जाकर शादी का विश्वास दिलाकर शारीरिक संबंध बनाया । सुजीत थापा अविवाहित होना बताया था बाद में उसके शादीशुदा होने का पता चला । धीरे-धीरे सुजीत के व्यवहार में परिवर्तन आने लगा, सुजीत छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा गाली गलौज करने लगा । अब सुजीत शादी नहीं करूंगा कह कर घर से निकाल दिया है । महिला की शिकायत पर आरोपी सुजीत थापा पर दुष्कर्म का अपराध पंजीकृत कर थाना प्रभारी जूटमिल द्वारा आरोपी सुजीत थापा पिता चंद्र बहादुर थापा उम्र 40 वर्ष जूटमिल को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

युवराज सिंह को भुवनेश्वर कुमार ने किया बोल्ड, शर्मा जी के बेटे ने 165 के स्… – भारत संपर्क| Viral Video: ‘मुझसे शादी क्यों की?’ अमेरिकी महिला ने भारतीय पति से पूछा, जवाब ने जीता…| यूक्रेन ₹8 लाख करोड़ के अमेरिकी हथियार क्यों खरीदना चाहता है…ये पैसा यूरोपीय देश… – भारत संपर्क| Raigarh: चक्रधर समारोह-2025; 40 वें चक्रधर समारोह का 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक रामलीला… – भारत संपर्क न्यूज़ …| जब तक खुदकुशी न करो… इंस्टाग्राम पर डाला अपडेट, फिर फंदे से झूल गई महिला – भारत संपर्क