अंतरक्षेत्रीय विद्युत बैडमिंटन प्रतियोगिता में पॉवर कंपनी की…- भारत संपर्क

0

अंतरक्षेत्रीय विद्युत बैडमिंटन प्रतियोगिता में पॉवर कंपनी की 10 टीमें दिखाएगी दम

कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड बिलासपुर के तत्वाधान में राइज बैडमिंटन एकेडमी, मानिकपुर रोड़ धूमा बिलासपुर में अंतरक्षेत्रीय विद्युत पॉवर कंपनीज बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में पुरुष, महिला एकल, डबल, ओपन तथा टीम इवेंट के विभिन्न मैच खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता में पॉवर कंपनी की 10 टीम हिस्सा ले रहीं है, जिनमें मेजबान बिलासपुर क्षेत्र, राजनांदगांव क्षेत्र, दुर्ग क्षेत्र, जगदलपुर क्षेत्र, अम्बिकापुर क्षेत्र, रायपुर सेंट्रल, रायपुर क्षेत्र, कोरबा पूर्व, कोरबा पष्चिम एवं मड़वा की टीम शामिल है। क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद बिलासपुर क्षेत्र के तत्वाधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बिलासपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता ए.के.धर के करकमलों से किया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री धर ने न्यायधानी मे सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल केवल हमारे शरीर को केवल गति ही नही देता है, बल्कि मन मस्तिष्क को त्वरित निर्णय लेने की क्षमता भी प्रदान करता है। सभी खिलाड़ी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम भावना से खेलें। प्रदेश स्तर पर आयोजित पॉवर कंपनीज के इस प्रकार के आयोजनों से अधिकारियों, कर्मचारियों के बीच आपसी समझ एवं भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। खेल में हार जीत का क्रम सदैव चलता रहता है। खिलाडी हार से निराश ना हो, अपितु अगले मैच मे अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हार को जीत में बदले। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में मुख्य अभियंता श्रीमती कल्पना घाटे, अधीक्षण अभियंता सी.एम.बाजपेयी, अमर चौधरी, सुरेश जांगडे़ कार्यपालन अभियंता राजेश चौहान, प्रशासनिक अधिकारी दीपक तिग्गा तथा केन्द्रीय पर्यवेक्षक ईश्वर राव, राइज बैडमिंटन एकेडमी की डायरेक्टर श्रीमती धनवंती खत्री सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए। प्रतियोगिता के औपचारिक उद्घाटन के पश्चात् खिलाड़ियों को खेलभावना से खेलने हेतु शपथ दिलाई गई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क| कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट| नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के लिए दृढ़संकल्पित है हमारी सरकार : मुख्यमंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 Points Table: जीतकर भी नहीं बदला मुंबई इंडियंस का हाल, सनराइजर्स ह… – भारत संपर्क| वैदिक या हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न विवाह वैध,इलाहाबाद HC ने कहा, विवाह स… – भारत संपर्क