Tata ग्रुप और अन्य के सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स को कैबिनेट से…- भारत संपर्क

0
Tata ग्रुप और अन्य के सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स को कैबिनेट से…- भारत संपर्क
Tata ग्रुप और अन्य के सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स को कैबिनेट से मंजूरी, देश में बनेंगी 300 करोड़ चिप

टाटा ग्रुप के दो प्रोजेक्ट मंजूरImage Credit source: TV9 Graphics

भारत के खुद से सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग का सपना अब साकार होने जा रहा है. गुरुवार को कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग की 3 परियोजनाओं को मंजूरी दे दी. इसमें दो प्रोजेक्ट टाटा ग्रुप के हैं, जबकि एक प्रोजेक्ट जापान की कंपनी का है. केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रेस से बातचीत में इस पूरे प्लान की जानकारी दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पीएम-सूर्य घर योजना और किसानों को खाद सब्सिडी के मुद्दे पर भी निर्णय लिया गया. पीएम-सूर्य घर योजना के तहत देश के 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के साथ-साथ कमाई का जरिया भी मिलेगा. इस योजना पर सरकार 75,021 करोड़ रुपए खर्च करेगी.

ये भी पढ़ें

गुजरात के धोलेरा में लगेगा सेमीकंडक्टर प्लांट

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश में लगने जा रहीं तीन सेमीकंडक्टर यूनिट्स में कुल 1.26 लाख करोड़ रुपए के निवेश का अनुमान है. सरकार ने जिन प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है, उनमें सीजी पावर जापान की रेनेसस इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्प और थाईलैंड की स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर गुजरात में एक सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगी.

वहीं टाटा सेमीकंडक्टर एसेंबली एंड टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड असम के मोरीगांव में 27,000 करोड रुपए के निवेश से सेमीकंडक्टर संयंत्र लगाएगी. जबकि टाटा ग्रुप की ही टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट गुजरात में ताइवान की पावरचिप सेमीकंडक्टर मैन्यूफैक्चरिंग कॉर्प के साथ मिलकर एक सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगी.

100 दिन में शुरू हो जाएंगे प्रोजेक्ट

केंद्रीय मंत्रिमंडल से प्रस्तावों को मंजूरी मिलने के बाद दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि तीनों प्लांट का निर्माण अगले 100 दिन में शुरू हो जाएगा. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड गुजरात के धोलेरा वाले प्लांट पर करीब 91,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इसी तरह टाटा सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट प्राइवेट लिमिटेड 27,000 करोड़ रुपए के निवेश से असम वाला संयंत्र लगाएगी. जबकि सीजी पावर का प्लांट गुजरात के साणंद में लगेगा. इस पर 7,600 करोड़ रुपये का निवेश होने का अनुमान है.

इन प्लांट में बनने वाले सेमीकंडक्टर्स की सप्लाई 8 सेक्टर्स को की जाएगी. इतना ही नहीं इन सभी प्लांट से सालाना 300 करोड़ से ज्यादा चिप देश में ही बनने लगेंगी. अभी भारत का जोर सेमीकंडक्टर्स को असेंबल करने पर रहेगा. वहीं अश्विनी वैष्णव का कहना है कि फैब्रिकेशन के मामले में भी भारत जल्द आत्मनिर्भर हो जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क| कनाडा, UK-US में पढ़ाई के सपने को झटका, स्टूडेंट्स वीजा में 25% से ज्यादा गिरावट